यह भी पढ़ें
लखनऊ मंडल का मौसम हुआ सुहाना कही चल रही ठंडी हवा तो कही पर है हल्की फुहार
नियामक कंट्रोल के बाहर की कंपनियों की भी वृद्धि
जानकारों के अनुसार, ड्रग प्राइज कंट्रोल अथॉरिटी के बाहर की कंपनियों ने भी दवाओं के दामों में वृद्धि की है, जिससे रोजमर्रा की दवाओं की कीमतों में ₹5 से ₹27 तक की वृद्धि हो गई है। उदाहरण के लिए, डायजीन 100 एमएल सिरप ₹7 महंगा हो गया है, ब्लड प्रेशर की दवा में ₹27 तक की वृद्धि हुई है, और बुखार की दवा जीरोडॉल एमआर की कीमत में ₹11 का इजाफा हुआ है। यह भी पढ़ें
DGP प्रशांत कुमार का एक्शन मोड: त्योहारों पर कड़े निर्देश
दवा एसोसिएशन का बयान
दवा एसोसिएशन के पदाधिकारी का कहना है कि हाल के कुछ महीनों में माल-भाड़ा ढुलाई और कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि हुई है। हालांकि, कुछ रसायनों में मामूली वृद्धि हुई है, जिनका प्रयोग चंद दवाओं में ही किया जाता है। इसके बावजूद, कंपनियां मुनाफा कमाने के लालच में दवाओं की कीमतें बढ़ा रही हैं। यह भी पढ़ें
नई और पुरानी दरें
दवा – पुरानी दर— नई दरपैन-40 ₹165 ——-₹170
रोसयुवास-10 ₹312 ——-₹339
एम्लोकाइंड एटी ₹49 ——–₹53
जीरोडॉल एमआर ₹108— —-₹119
विलजेम एमआर ₹191– —₹210
यह भी पढ़ें