रिजर्व बैंक की नई सुविधा, बैंक खुलने का समय बदला, नया टाइम क्या है जानें ?
इन बैंकों में है कार्ड लैस एटीएम से ट्रांजेक्शन की सुविधा कार्ड लैस एटीएम से ट्रांजेक्शन की सुविधा अभी कुछ ही बैंकों में है। पर जल्द ही यह देश के सभी बैंकों में शुरू हो जाएगी। अभी जिन बैंकों में कार्ड लैस एटीएम ट्रांजेक्शन की सुविधा जारी है उन में एसबीआई, पीएनबी, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक हैं। आरबीआई की ताजा घोषणा के साथ कार्ड रहित लेनदेन अब किसी भी एटीएम पर किया जा सकता है, भले ही ग्राहक का बैंक कोई भी हो।उत्तर प्रदेश में एक बड़ा बैंक बंद, जमाकर्ता परेशान कैसे मिलेगा जमा धन
कार्ड लैस एटीएम ट्रांजेक्शन की अहम बातें – सबसे पहले रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा– इस ओटीपी को एंटर कर कैश की निकासी होगी
– ओटीपी एक बार के ट्रांजेक्शन के लिए वैलिड
– एक बार में 10 हजार या अधिक ले सकते हैं
पीएनबी खाताधारकों को मिल रहे आठ लाख रुपए, जानें क्यों
ऐसे निकालें बिना कार्ड के पैसे – यूजर के लिए यूपीआई आईडी जरूरी– ट्रांजेक्शन यूपीआई से ऑथेंटिकेट करना होगा
– एटीएम स्क्रीन पर Cardless Withdrawal ऑप्शन सिलेक्ट करें
– स्क्रीन पर एक क्यूआर कोड शो होगा
– इस कोड को यूपीआई ऐप के जरिए स्कैन करें
– स्कैन करने के बाद यूपीआई पिन नंबर एंटर करें
– बस आपका कैश बाहर