14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

26 जनवरी: इस बार खास है UP की झांकी, दिखेगा अयोध्या का दीपोत्सव और पुष्पक विमान

गणतंत्र दिवस की परेड में इस बार यूपी की झांकी में अयोध्या दीपोत्सव, राम की पैड़ी और पुष्पक विमान की झलक दिखेगी।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Priyanka Dagar

Jan 23, 2023

jhanki.jpg

देश में 26 जनवरी को 74वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान दिल्ली में कर्तव्य पथ पर निकलने वाली झांकियों में उत्तर प्रदेश ने अंतिम दौर में जगह बनाई है। परेड के दौरान निकलने वाली झांकियों में यूपी की झांकी की झलक बेहद खास होने वाली है।

यूपी की झांकी में इस साल अयोध्या का दीपोत्सव के साथ राम की पैड़ी भी दिखेगी और पुष्पक विमान भी। लंका विजय कर 14 साल बाद लौटे श्रीराम का स्वागत करतीं माता कौशल्या, सुमित्रा और कैकेई भी झांकी में दिखेंगी

पिछले तीन सालों में यह दूसरा मौका है जब यूपी की थीम रामनगरी अयोध्या है। यूपी सूचना विभाग के सेक्शन ऑफिसर प्रमोद कुमार ने बताया कि उनकी झांकी की थीम दीपोत्सव है।

पुष्पक विमान से आते दिखेंगे भगवान राम
यूपी की झांकी में इस बार राम के आगमन की खुशी में अयोध्या के दीपोत्सव पर आधारित है। झांकी के आगे के हिस्से में श्रीराम के कुल गुरू ऋषि वशिष्ठ दिखेंगे। उनके साथ दीप भी दिखेंगे। बीच के हिस्से में श्री राम के अयोध्या आने पर पूरे नगर को दीपों से सजा दिखाया गया है। इस झांकी में भरत भी होंगे। साथ में झांकी के पहले हिस्से में श्रीराम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान, जामवंत और सुग्रीव भी पुष्पक विमान से आते दिखेंगे।

2 बार यूपी की झांकी को मिला है अवॉर्ड
गणतंत्र दिवस की झांकियों में हर राज्य की खासियत के साथ संस्कृति, भाषा, साहित्य और संगीत की झलक दिखाई जाती है। राज्यों की झांकियों की प्रदर्शनी में लगातार यूपी की झांकी को 2 बार अवॉर्ड मिला। इस बार भी यूपी पूरी तरह से तैयार है। यही नहीं झांकी में राम की पैडी़, सरयू घाट पर मनाया जाने वाला दीपमाला को दिखाया जाएगा। इसी दीपोत्सव को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है