यूपी की झांकी में इस बार राम के आगमन की खुशी में अयोध्या के दीपोत्सव पर आधारित है। झांकी के आगे के हिस्से में श्रीराम के कुल गुरू ऋषि वशिष्ठ दिखेंगे। उनके साथ दीप भी दिखेंगे। बीच के हिस्से में श्री राम के अयोध्या आने पर पूरे नगर को दीपों से सजा दिखाया गया है। इस झांकी में भरत भी होंगे। साथ में झांकी के पहले हिस्से में श्रीराम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान, जामवंत और सुग्रीव भी पुष्पक विमान से आते दिखेंगे।
गणतंत्र दिवस की झांकियों में हर राज्य की खासियत के साथ संस्कृति, भाषा, साहित्य और संगीत की झलक दिखाई जाती है। राज्यों की झांकियों की प्रदर्शनी में लगातार यूपी की झांकी को 2 बार अवॉर्ड मिला। इस बार भी यूपी पूरी तरह से तैयार है। यही नहीं झांकी में राम की पैडी़, सरयू घाट पर मनाया जाने वाला दीपमाला को दिखाया जाएगा। इसी दीपोत्सव को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है