यह भी पढें – गणतंत्र दिवस पर स्वास्थ्य केंद्रों को तम्बाकू मुक्त परिसर बनाने का संकल्प 110 पार्षदों में से 109 नदारद नगर निगम में आयोजित ध्वजारोहण समारोह समारोह में महापौर संयुक्ता भाटिया मौजूद रहीं और उन्होंने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के पार्षद सुशील तिवारी पम्मी मौजूद रहे। नगर आयुक्त उदय राज सिंह सहित नगर निगम के अन्य अफसर व कर्मचारी मौजूद रहे। कुल 110 पार्षदों में से 109 पार्षद समारोह से गैरहाजिर रहे। भाजपा के नेता सदन रमेश कपूर बाबा, कांग्रेस की नेता सदन ममता चौधरी और सपा के नेता सदन यावर हुसैन रेशू भी समारोह से नदारद रहे।
यह भी पढें – सेहत सुधारो सरकार – बन गए ट्रामा सेंटर के बिल्डिंग, स्टाफ की कमी के कारण नहीं मिल रहा इलाज महापौर को थी पार्षदों के आने की उम्मीद जब नगर महापौर संयुक्ता भाटिया से इस सम्बन्ध में प्रतिक्रिया ली गई उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि सभी पार्षद ध्वजारोहण समारोह में हिस्सा लेंगे लेकिन वे किन परिस्थितियों में समारोह से गैर हाजिर रहे, उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है। उन्होंने अनुमान जाहिर किया कि संभवतः पार्षदगण अपने क्षेत्रों के कार्यक्रम में व्यस्त रहे होंगे, इसलिए नगर निगम के कार्यक्रम में नहीं आ सके।
यह भी पढें – यूपी के 9 शहरों से लोग भर सकेंगे उड़ान ( इनपुट – दीक्षांत शर्मा )