ओपी राजभर ने क्या कहा ?
ओम प्रकाश राजभर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी के बीजेपी के बारे में बयान पर कहा कि ये लोग झूठ बोल रहे हैं। धार्मिक स्थल बने हैं पूजा-पाठ के लिए की ध्वस्त करने के लिए। वो सिर्फ झूठ बोलने के माहिर लोग हैं। ये झूठ बहुत तगड़ा बोलते हैं। चुनाव को लेकर दिया था बयान
ओम प्रकाश राजभर ने चुनाव लड़ने को लेकर कहा था कि दिल्ली और बिहार दो राज्यों के जो चुनाव होने हैं वहां पार्टी और संगठन का काम बड़ी तेजी से हो रहा है। पार्टी के नेताओं का मानना है कि हमलोग चुनाव लड़ेंगे। गठबंधन में सीट मिलेगी तो गठबंधन के साथ नहीं मिलेगी तो अकेले चुनाव लड़ेंगे।