यह भी पढ़ें
Ration Card: राशन कार्ड धारकों के लिए नया अपडेट: E-KYC अनिवार्य, नहीं तो कटेंगे नाम
वरिष्ठ शिया धर्मगुरु और मरकजी शिया मून कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने भी चांद के न दिखने की पुष्टि की। उनके अनुसार रविवार को चांद नजर आएगा। दरगाह हजरत शाहमीना शाह के सज्जादानशीन और मुतवल्ली पीरजादा शेख राशिद अली मीनाई ने जानकारी दी कि जमाद-अल-अव्वल की नौचंदी जुमेरात 7 नवम्बर को होगी। इस अवसर पर दरगाह परिसर स्थित मस्जिद में एक विशेष जलसा आयोजित किया जाएगा। यह भी पढ़ें
Weather Alert: अक्टूबर की विदाई के साथ ठंडी हवाओं का एहसास: उत्तर प्रदेश में मौसम अलर्ट, दिन और रात का बढ़ता तापमान
आने वाले इस्लामी महीनों की तारीखें भी घोषित कर दी गई हैं। जुमा अल थानी का चांद 3 दिसम्बर को दिखेगा और माहे रजब का चांद 2 जनवरी 2025 को नजर आएगा। यह चांद दर्शन इस्लामी कैलेंडर के पालन और धार्मिक आयोजनों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह भी पढ़ें
Railway Train Update: त्यौहारी भीड़ के लिए राहत, लखनऊ-छपरा वंदे भारत का संचालन 30 नवंबर तक बढ़ा
खास बातें
जमाद अल-अव्वल का चांद – भारत में आज, रविवार को दिखेगा।सऊदी अरब में चांद – जमाद-अल-सानी का चांद शनिवार को नजर आया।
धार्मिक विद्वानों का बयान – मौलाना खालिद रशीद और मौलाना सैफ अब्बास ने रविवार की पुष्टि की।
नौचंदी जुमेरात – 7 नवम्बर को, विशेष जलसा दरगाह शाहमीना शाह में।
आगामी चांद दर्शन – जुमा अल थानी 3 दिसम्बर और रजब 2 जनवरी 2025 को।