प्रभावित हो रहा शैक्षिक कार्य वर्तमान में प्रदेश के चार नवस्थापित चिकित्सा संस्थान हैं, जहां आचार्य की कमी है। इससे शैक्षिक कार्य प्रभावित हो रहा है और कोर्स भी समय से पूरा कराने में परेशानी हो रही है। उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई, इटावा में आचार्य के कुल 40 पद सृजित हैं जिसके सापेक्ष 33 पद रिक्त हैं। इस प्रकार उक्त विश्वविद्यालय में आचार्य के 83 प्रतिशत पद रिक्त हैं। सुपर स्पेशियलिटी बाल चिकित्सालय एवं स्नात्तकोत्तर शैक्षिक संस्थान नोएडा में आचार्य के कुल 17 पद सृजित है जिनमें’, 11 पद रिक्त हैं। वहीं राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान ग्रटर नोएडा में आचार्य के कुल 13 पद हैं जिसमें’,06 पद रिक्त हैं। वहीं लखनऊ स्थित कैंसर संसथान में आचार्य 11 पद सृजित हैं और सभी पद रिक्त हैं।