लखनऊ

UP Police recruitment: यूपी पुलिस में कंप्यूटर ऑपरेटर के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे तुरंत करें आवेदन

यूपी पुलिस में कंप्यूटर ऑपरेटर के कुल 930 पदों के लिए भर्ती निकली है। आवेदन करने का आज आखिरी मौका है। जानिएं सही से आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया।

लखनऊJan 28, 2024 / 11:55 am

Aman Kumar Pandey

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस में कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं। यूपी पुलिस में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक युवा आज यानी रविवार 28 जनवरी 2024 तक इन पदों पर जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं। रिक्त पदों की जानकारी और एप्लिकेशन फॉर्म यूपी पुलिस विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर उपलब्ध है।
इन पदों के लिए होंगी भर्तियां
यूपी पुलिस विभाग के इस भर्ती अभियान के तहत कुल 930 पदों के लिए नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें से पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) के लिए 449 पद , पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय) के लिए 268 पद, और पुलिस उपनिरीक्षक के लिए 204 पद तय किए गए हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए भर्ती के तहत कुल 930 रिक्त पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। फॉर्म में किसी भी प्रकार के सुधार के लिए अभ्यर्थियों को 30 जनवरी 2024 तक का समय दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें

शादी से इनकार पर नाराज शख्स ने मंगेतर के मां-भाई को सुलाया मौत की नींद, जानें किस जिले का मामला

जानें किस वर्ग के लिए कितनी सीट आरक्षित
यूपी पुलिस विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर के कुल 930 पदों में से 381 अनारक्षित , EWS 91, ओबीसी 249, एससी 193 और एसटी के लिए 16 सीट आरक्षित हैं।
ऐसे करें आवेदन

स्टेप 1- यूपी पुलिस के ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर आवेदन करना होगा।

स्टेप 2- उम्मीदवार होम पेज पर नजर आ रहे सब इंस्पेक्टर पदों पर क्लिक करें।

स्टेप 3- सब इंस्पेक्टर पदों पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा।
स्टेप 4- नया पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन कर लें।

स्टेप 5- नया पेज पर पंजीकरण होने के बाद लॉग इन करें।

स्टेप 6- लॉग इन के बाद आवेदन पत्र भरें।

स्टेप 7- इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
स्टेप 8- भुगतान के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 9- भुगतान के बाद इस पेज को डाउनलोड कर लें।

स्टेप 10- भविष्य के लिए इस पेज का एक प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।
यह भी पढ़ें

26 जनवरी पर छात्र ने लगाया जय भीम का नारा तो दबंगों ने कर दी पिटाई, जानिए कहां का है मामला

Hindi News / Lucknow / UP Police recruitment: यूपी पुलिस में कंप्यूटर ऑपरेटर के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे तुरंत करें आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.