लखनऊ

Patrika Positive News : यूपी में मरीजों के ठीक होने की दर पहुंची 86 प्रतिशत, अब तक 1.43 करोड़ का टीकाकरण

Patrika Positive News : अब रोजाना तीन लाख तक बढ़ाई जाएगी जांच की संख्या

लखनऊMay 14, 2021 / 03:55 pm

Neeraj Patel

Recovery rate of Corona patients reached 86 percent in UP

लखनऊ. Patrika Positive News : उत्तर प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के सेंकेंड स्ट्रेन के चरम पर आने के दौरान कोरोना कर्फ्यू बेहद ही कारगर साबित हुआ। मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi) के इसके साथ ही रोज टीम-9 के साथ कोरोना की समीक्षा बैठक और स्थलीय निरीक्षण के कारण सरकारी मशीनरी भी मिशन मोड पर आ गई और अब प्रदेश में रिकवरी रेट 86 प्रतिशत बढ़ गया है। उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे की जो रिपोर्ट आई है, उसके अनुसार बीते 24 घंटे में 17775 नए संक्रमित केस मिले हैं। इस दौरान 286 की मौत भी हो गई है। प्रदेश में इस दौरान 19425 लोग कोरोना संक्रमण की गिरफ्त से बाहर भी आए हैं। अब प्रदेश में कुल एक्टिव केस दो लाख 4658 हैं।

अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि बीते 24 घंटे में प्रदेश में 253957 टेस्ट किए गए। इनमें से 1.09 लाख से अधिक आरटीपीसीआर से जांच की गई है। अब तक कुल 4.39 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है। पिछले 12 दिन में टेस्ट में कोई कटौती नहीं हुई है। 01 मई को सबसे अधिक 2.66 लाख नमूनों की जांच की गई थी। अब रोजाना तीन लाख जांच प्रतिदिन किया जाना है।

ये भी पढ़ें – patrika positive news : कोविड काल की ये पांच पॉजिटिव स्टोरी आपको सोचने पर करेंगी विवश

अब तक 1.43 करोड़ का टीकाकरण

एसीएस सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश में 18 से 44 आयु वर्ग के 265745 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। वर्तमान में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का 18 जिलों में टीकाकरण चल रहा है। जल्द ही इसका विस्तार अन्य जिलों में किया जाएगा। शुक्रवार को 18 से 44 आयु वर्ग के 48691 लोगों को टीके की पहली डोज दी गई है। उन्होंने बताया कि सभी आयु वर्ग के प्रदेश में 1.13 करोड़ से अधिक लोगों को अब तक वैक्सीन पहली डोज दी जा चुकी है। इनमें से 30.12 लाख से अधिक लोगों को दूसरी डोज भी लग चुकी है। इस तरह अब तक कुल 1.43 करोड़ से अधिक डोज लगाई जा चुकी है।

Hindi News / Lucknow / Patrika Positive News : यूपी में मरीजों के ठीक होने की दर पहुंची 86 प्रतिशत, अब तक 1.43 करोड़ का टीकाकरण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.