बसपा में बड़ी टूट! अखिलेश यादव से मिले बसपा के नौ विधायक, सपा में हो सकते हैं शामिल
लालजी वर्मा होंगे नये दल के नेता
हाल ही में मायावती ने बसपा के कद्दावर नेता लालजी वर्मा और राम अचल को पार्टी से निष्कासित किया है। असलम राइनी ने दावा किया कि यह दोनों उनके साथ हैं। उन्होंने कहाकि बसपा में नेताओं का सम्मान नहीं है। यहां तक कि दिग्गज नेता नेता राम अचल राजभर का और न ही लाल जी वर्मा का सम्मान हुआ है। कहा कि लालजी वर्मा हमारे नेता हैं।
अखिलेश यादव से मुलाकात करने पर विधायक असलम राईनी ने कहा कि हम तो किसी भी नेता से मिल सकते हैं। पहले भी निलंबित नौ विधायक अखिलेश यादव से मिले थे और आज भी मिले हैं। चर्चा है कि बसपा के बागी विधायक अगर अलग दल नहीं बना सके तो वह सपा के टिकट पर आगामी विधानसभा चुनाव (uttar pradesh assembly elections 2022) लड़ेंगे। सूत्रों की मानें अखिलेश यादव ने सभी जिताऊ उम्मीदवारों को बीजेपी के खिलाफ टिकट देने का आश्वासन दिया है।
मायावती के लिए हमेशा ही फायदे का सौदा रहा है यूपी में गठबंधन, जानें- इस बार क्या होगी बसपा की रणनीति
बसपा से निष्कासित हैं विधायक
1. असलम रायनी- भिनगा (श्रावास्ती)
2. मुज्तबा सिद्दीकी- प्रतापपुर (प्रयागराज)
3. हकीम लाल बिंद- हांडिया (प्रयागराज)
4. हर गोविंद भार्गव- सिधौली (सीतापुर)
5. सुषमा पटेल- मुंगरा बादशाहपुर (जौनपुर)
6. वंदना सिंह- सगड़ी (आजमगढ़)
7. असलम अली चौधरी- धौलाना (हापुड़)
8. रामवीर उपाध्याय- सादाबाद (आगरा)
9. अनिल सिंह- पुरवा (उन्नाव)
10. राम अचल राजभर- अकबरपुर (अंबेडकरनगर)
11. लालजी वर्मा- कटेहरी (अंबेडकरनगर)