लखनऊ

रावण और हनुमानजी को आया हार्ट अटैक दोनों की हुई मौत, सभी दुखी

यूपी के लगभग सभी जिलों के गांव, कस्बों और शहरों में रामलीला चल रही है। दो साल के कोरोना काल के बाद इस वर्ष रामलीला का जनता में बड़ा क्रेज है। पर रामलीला के मंचन के दौरान रावण और हनुमानजी को हार्ट अटैक आ गया। और दोनों अभिनेताओं की तत्काल मौत हो गई।
 

लखनऊOct 03, 2022 / 03:36 pm

Sanjay Kumar Srivastava

रावण और हनुमानजी को आया हार्ट अटैक दोनों की हुई मौत, सभी दुखी

यूपी के लगभग सभी जिलों के गांव, कस्बों और शहरों में रामलीला चल रही है। दो साल के कोरोना काल के बाद इस वर्ष रामलीला का जनता में बड़ा क्रेज है। पर रामलीला के मंचन के दौरान रावण और हनुमानजी को हार्ट अटैक आ गया। और दोनों अभिनेताओं की तत्काल मौत हो गई। रामलीला देखने आए लोगों में मातम छा गया। चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। रावण और हनुमानजी की मौत की दो घटनाएं अलग अलग जगह की हैं। एक घटना अयोध्या की है जहां पर रावण डायलॉग्स बोल रहे थे कि, अचानक चक्कर आ और उनकी वहीं मृत्यु हो गई। दूसरी घटना फतेहपुर की है लंका दहन का सीन था, यहां हनुमान का किरदार निभा रहे कलाकार की पूंछ में आग लगाई जा रही थी कि, चक्कर आया और उनकी मौत हो गई।
रावण की मौत से पूरा गांव दुखी

अयोध्या जिले की रुदौली कोतवाली के ऐहार गांव में रामलीला का मंचन हो रहा था। रात लगभग एक बजे सीता हरण का मंचन किया जा रहा था। रावण बने कलाकार पतिराम (60 वर्ष) पुत्र ननकऊ की अचानक तबीयत खराब हो गई और वह मंच पर ही गिर पड़े। ग्रामीणों पतिराम को सीएचसी रुदौली लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने पतिराम को मृत घोषित कर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पुनीत कुमार साहू ने बताया कि, पतिराम कई वर्षों से रावण का अभिनय करते आ रहे हैं। मृतक के परिवार में पत्नी देवमती, दो बेटे और दो बेटी हैं। जिसमें से एक बेटी की शादी हो चुकी है। परिवार के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है।
यह भी पढ़े – भदोही में दुर्गा पूजा पंडाल के विकराल आग में सब कुछ हुआ राख पर मां दुर्गा की प्रतिमा मुस्कुराती मिलीं

चक्कर आया और हनुमान जी मर गए

फतेहपुर के धाता थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर में जागरण में रामलीला का मंचन किया गया। रामस्वरूप (50 वर्ष) हनुमान का किरदार निभा रहे थे। लंका दहन का सीन था। हनुमान की पूंछ में आग लगाई गई। तभी अचानक उन्हें चक्कर आया। और वह सिर के बल जमीन पर आ गिरे। रामस्वरूप की मौके पर ही मौत हो गई। रामस्वरूप की पत्नी अनुसुइया, बेटी रूपा पंडाल में मौजूद थीं। दोनों रोने लगीं। ग्राम प्रधान ने बताया कि, रामस्वरूप फेरी लगाकर परिवार का भरण पोषण करता था। परिवार वालों ने बिना पोस्टमार्टम कराए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। धाता थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। मामले की जांच कराई जाएगी।
यह भी पढ़े – दशहरा : मथुरा में रावण उठाता है इस मुस्लिम परिवार का ख़र्च

Hindi News / Lucknow / रावण और हनुमानजी को आया हार्ट अटैक दोनों की हुई मौत, सभी दुखी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.