रावण की मौत से पूरा गांव दुखी अयोध्या जिले की रुदौली कोतवाली के ऐहार गांव में रामलीला का मंचन हो रहा था। रात लगभग एक बजे सीता हरण का मंचन किया जा रहा था। रावण बने कलाकार पतिराम (60 वर्ष) पुत्र ननकऊ की अचानक तबीयत खराब हो गई और वह मंच पर ही गिर पड़े। ग्रामीणों पतिराम को सीएचसी रुदौली लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने पतिराम को मृत घोषित कर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पुनीत कुमार साहू ने बताया कि, पतिराम कई वर्षों से रावण का अभिनय करते आ रहे हैं। मृतक के परिवार में पत्नी देवमती, दो बेटे और दो बेटी हैं। जिसमें से एक बेटी की शादी हो चुकी है। परिवार के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है।
यह भी पढ़े – भदोही में दुर्गा पूजा पंडाल के विकराल आग में सब कुछ हुआ राख पर मां दुर्गा की प्रतिमा मुस्कुराती मिलीं चक्कर आया और हनुमान जी मर गए फतेहपुर के धाता थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर में जागरण में रामलीला का मंचन किया गया। रामस्वरूप (50 वर्ष) हनुमान का किरदार निभा रहे थे। लंका दहन का सीन था। हनुमान की पूंछ में आग लगाई गई। तभी अचानक उन्हें चक्कर आया। और वह सिर के बल जमीन पर आ गिरे। रामस्वरूप की मौके पर ही मौत हो गई। रामस्वरूप की पत्नी अनुसुइया, बेटी रूपा पंडाल में मौजूद थीं। दोनों रोने लगीं। ग्राम प्रधान ने बताया कि, रामस्वरूप फेरी लगाकर परिवार का भरण पोषण करता था। परिवार वालों ने बिना पोस्टमार्टम कराए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। धाता थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। मामले की जांच कराई जाएगी।