प्रदेश में लगातार अपात्रों और मनमाने तरीके से बने राशन कार्डों की शिकायत हो रही है। इसको लेकर लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं। जब राशन न लेने वाले लोगों की जांच कराई गई तो प्रदेश के कई जिलों में बड़े पैमाने में राशन कार्ड न लेने वालों की जानकारी मिली है। वह राशन कार्ड का उपयोग अन्य कामों के लिए भी कर सकते हैं। इसलिए अब सभी की जांच कराई जाने की तैयारी है। जिससे राशन कार्ड धारकों की सूची से अपात्रों को बाहर किया जा सके। अब राशन कार्ड न लेने वाले कार्डधारकों की जरूरत को भी देखा जाएगा। अगर उनको राशन की जरूरत नहीं है तो उनका कार्ड निरस्त होगा।
यह भी पढ़े – क्या आप भी जानते हैं भारत कौन था पहला आईएएस, कितना होता है पॉवर, क्या मिलती हैं सुविधाएं फर्जीवाडे से अपात्र ले रहे राशन कई बार बड़े पैमाने पर कई अपात्र राशन कार्ड मिल चुके हैं। गाड़ी, कई बीघा जमीन और बड़े-बड़े शहरों में बच्चों को पढ़ाने वाले भी राशन कार्ड बनवाकर सरकारी अनाज ले रहे हैं। राशन लेकर बाहर बेच देते हैं। लेरिन अब इसको लेकर शासन काफी सख्त है। कार, जमीन वाले अपात्रों के तत्काल राशन कार्ड निरस्त करने के निर्देश हैं।
जांच हुई ठप तो धडल्ले से ले रहे राशन राशन कार्डों की जांच छह महीने से ठप है। उस पर से अधिसूचना और चुनाव होने की वजह से छह महीने से कोई भी राशन कार्डों की जांच और सत्यापन नहीं हो सका है। इसलिए अपात्र राशन कार्ड धारक धड़ल्ले से राशन उठा रहे हैं।
यह भी पढ़े – अब यूपी में गर्मी से मिलेगी राहत, अगले 24 घंटों में बदलेगा मौसम, छींटे पड़ने की संभावना एक नजर में प्रदेश में कार्डों की स्थिति- – 4092358 अन्त्योदय राशन कार्ड
– 32081867 पात्र गृहस्थी राशन कार्ड – 36174225 कुल राशन कार्ड में बने