सप्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन रुकने के बाद यात्री कोट से बाहर निकलकर पटरियों से दूर खड़े गए। दरअसल फायर अलार्म थर्ड एसी के बी-1 कोच में बजा था।
यह भी पढ़ें
सीएम योगी से मिले अभिनेता सुनील शेट्टी, बोले-बॉलीबुड बहिष्कार के चलन से दिलाएं मुक्ति
लोको पायलट राजकुमार को फायर अलार्म बजने की जैसे ही जानकारी मिली तो उसने तुरंत ही मैकेनिकल स्टाफ और रेलवे कंट्रोल को इस बात की सूचना दी। इसके बाद लोको पायलट, मैकेनिकल स्टाफ और गार्ड ने अलार्म को चेक किया तो सब ठीक था। वहीं फायर अलार्म सिस्टम में चूहा मरा हुआ मिला। बाहर जल्दी निकलने में चोटिल हुए कई यात्री सप्तक्रांति एक्सप्रेस में सवार मैकेनिकल स्टाफ का कहना है कि जब ट्रेन में फायर अलार्म बजा तब उस यह सुनकर इधर उधर भागने लगे। इसके बाद ट्रेन रुकी तो बाहर जल्दी निकलने में कुछ यात्री चोटिल हो गए।
चूहे की वजह से दो घंटे लेट ही ट्रेन कोहरे के कारण सप्तक्रांति एक्सप्रेस करीब एक घंटे की देरी से चल रही थी। जब चूहे ने फायर अलार्म बजाकर अफरातफरी मचाई तो समस्या का पता लगाने में एक घंटा और लग गया। इसके चलते ट्रेन करीब दो घंटे लेट हो गई। इसके बाद ट्रेन को रन थ्रू मुरादाबाद के लिए जाने दिया गया।