scriptयूपी में अब रेप मामले में नहीं मिलेगी अग्रिम जमानत | Rape case Now anticipatory bail Uttar Pradesh women kids crime | Patrika News
लखनऊ

यूपी में अब रेप मामले में नहीं मिलेगी अग्रिम जमानत

Uttar Pradesh यूपी में योगी सरकार का एक और सख्त कदम। महिलाओं से रेप और बच्चियों का यौन उत्पीड़न करने वालों को अब अग्रिम जमानत नहीं मिलेगी।
 
 

लखनऊSep 24, 2022 / 10:45 am

Sanjay Kumar Srivastava

cm_yogi_strict_in_nursing_and_paramedical_colleges_for_quality_education.jpg

cm yogi

यूपी में योगी सरकार का एक और सख्त कदम। महिलाओं से रेप और बच्चियों का यौन उत्पीड़न करने वालों को अब अग्रिम जमानत नहीं मिलेगी। रेप के आरोपी पर सख्त कार्रवाई करते हुए योगी सरकार ने विधानसभा में दंड प्रक्रिया संहिता (उत्तर प्रदेश संशोधन) विधेयक 2022 पास कर दिया है। अब इसे विधान परिषद में पारित कराया जाएगा। और उसके बाद राज्यपाल से मंजूरी मिलने के बाद यह कानून बन जाएगा।
विधानसभा में प्रस्ताव पास

दरअसल, गुरुवार को यूपी विधानसभा में दंड प्रक्रिया संहिता (उत्तर प्रदेश संशोधन) विधेयक 2022 पेश किया गया। जिसे बाद में पारित कर दिया गया। इस विधेयक में राज्य के संबंध में सीआरपीसी, 1973 की धारा 438 में संशोधन का प्रस्ताव है। इस धारा में अग्रिम जमानत देने के लिए उच्च न्यायालय या सत्र न्यायालय की शक्तियों को परिभाषित किया गया।
यह भी पढ़े – UP Vidhanmandal Monsoon Session : उत्तर प्रदेश विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

अब आरोपी नहीं नष्ट कर सकेंगे सुबूत – सुरेश कुमार खन्ना

संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सदन को बताया कि, बालिकाओं और महिलाओं के खिलाफ यौन अपराधों में अग्रिम जमानत नहीं मिलने से आरोपी सबूत नष्ट नहीं कर सकेंगे। सुरेश कुमार खन्ना आगे कहा कि, दावा याचिका दायर करने की अवधि को तीन महीने से बढ़ाकर तीन साल कर दिया गया है। इसके अलावा, एक प्रावधान है कि ट्रिब्यूनल को मृत्यु के मामले में न्यूनतम 5 लाख रुपए और स्थायी विकलांगता के मामले में 1 लाख रुपए की मंजूरी का अधिकार होगा। हालांकि, अधिक रकम की मंजूरी पर ट्रिब्यूनल फैसला ले सकता है।
यह भी पढ़े – दुष्कर्म मामले में इटावा के मौलाना को दस साल की कैद, 10 हजार का जुर्माना

रेप मामले में सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति

महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ अपराधों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाते हुए सरकार ने एक बयान में दावा किया कि, यौन अपराधों में बायोलॉजिकल एविडेंस के त्वरित संग्रह को सुनिश्चित करने, जैविक साक्ष्य को मिटाने से रोकने, प्रासंगिक सबूतों को नष्ट करने की संभावना को कम करने और आरोपी के भीतर डर पैदा करने या पीड़ित या गवाह को मजबूर करने से रोकने के लिए आवश्यक संशोधन करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश लोक तथा निजि सम्पति क्षति वसूली संशोधन विधेयक 2022 भी पारित किया है।

Hindi News / Lucknow / यूपी में अब रेप मामले में नहीं मिलेगी अग्रिम जमानत

ट्रेंडिंग वीडियो