अपहरण और हत्या मामले में थे बंद
दोनों खूंखार कैदी अपहरण और हत्या के मामले में रोशनाबाद जेल में बंद थे। पंकज हत्या के मामले में आजीवन कारावास काट रहा था । राजकुमार राजकुमार अपहरण के मामले में विचाराधीन कैदी है। बताया जा रहा है की रामलीला जेल में चल रही थी। साथ ही कुछ निर्माण भी कराया अंदर चल रहा है। इसको लेकर एक सीढी लगी हुई थी। ये भी पढ़ें:-
चीन के माउंट चोआयू पर तिरंगा फहराकर शीतल ने रचा इतिहास शहर भर में नाकेबंदी
दो खूंखार कैदियों के भागने की घटना सामने आने से जेल प्रशासन और पुलिस महकमे में खलबली का माहौल है। सूचना मिलते ही पुलिस ने पूरे शहर में चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। साथ ही विभिन्न इलाकों में नाकेबंदी भी की गई है। जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो थे है। पुलिस अधिकारियों का कहना कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। उनके संभावित ठिकानों पर भी दबिश दी जा रही है। कैदियों के भागने की घटना पूरे शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है।