scriptRamcharitmanas Controversy: सुभासपा ने बताया ताड़ना का अर्थ, लखनऊ में लगाया पोस्टर | Ramcharitmanas Controversy Subhaspa explained the meaning of Tadna | Patrika News
लखनऊ

Ramcharitmanas Controversy: सुभासपा ने बताया ताड़ना का अर्थ, लखनऊ में लगाया पोस्टर

Ramcharitmanas Controversy: Suheldev Bharatiya Samaj Party के नेताओं ने Lucknow में कई जगहों पर Poster लगवाया है।

लखनऊFeb 15, 2023 / 09:20 pm

Adarsh Shivam

Ramcharitmanas Controversy Subhaspa explained the meaning of Tadna lucknow

Ramcharitmanas विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ स्वामी प्रसाद मौर्या हैं, जिन्होंने यह बयान दिया था। वहीं दूसरी तरफ विपक्ष के अन्य नेता समाजवादी पार्टी पर निशाना साध रहे हैं। बुधवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेताओं की तरफ से लखनऊ में कई पोस्टर लगवाए गए हैं।

पोस्टर में ताड़ना का सही अर्थ बताया है
इस पोस्टर के माध्यम से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता लोग ताड़ना का सही अर्थ बताया है। इस पोस्टर में रामचरितमानस की उस पंक्ति को लिखा गया है। जिसको लेकर स्वामी प्रसाद मौर्या ने विवाद खड़ा किया। मौर्या और उनके समर्थक इस पंक्ति को हटाने की मांग कर रहे हैं।

सुभासपा के पोस्टरों की शुरुआत अज्ञानी ध्यान दें की साथ की गई। जिसमें नीचे लिखा गया ताड़ना का अर्थ देखभाल करना व शिक्षा देना होता हैं। इसके बाद रामचरितमानस की उस पंक्ति को अर्थ के साथ लिखा गया हैं। साथ ही बड़े बड़े अक्षरों में ताड़ना शब्द के अर्थ को लिखा गया हैं।

पोस्टर में पंक्ति का अर्थ भी लिखा
पंक्ति कुछ इस प्रकार है, प्रभु भल कीन्ह मोहि सिख दीन्ही। मरजाता पुनि तुम्हारी किन्ही।। ढोल गवांर सूद्र पसु नारी। सकल ताड़ना के अधिकारी। इसका अर्थ बताते हुए लिखा हैं, “प्रभु ने अच्छा किया जो मुझे शिक्षा दी किंतु मर्यादा कि आपकी ही बनाई हुई है। ढोल, गवार, शुद्र, पशु और स्त्री वे सब शिक्षा के अधिकारी हैं।

यह भी पढ़ें

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के काफिले की वजह से ट्रैफिक जाम, फंसी रही एंबुलेंस

इन पंक्तियों को लेकर समाजवादी पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने बयान दिए हैं। इससे पहले सपा कार्यालय के बाहर भी इन पंक्तियों के विरोध में पोस्टर लगाए गए थे। इसके बाद इस पोस्टर बाजी के बीच सुभासपा ने भी पोस्टर लगवाए हैं।

 

 

 

Hindi News / Lucknow / Ramcharitmanas Controversy: सुभासपा ने बताया ताड़ना का अर्थ, लखनऊ में लगाया पोस्टर

ट्रेंडिंग वीडियो