मेदांता के आईसीयू में चल रहा इलाज
मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, उनकी स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों की एक विशेषज्ञ टीम उनकी सेहत की निगरानी कर रही है। महंत का इलाज मेदांता अस्पताल के आईसीयू में डॉ. दिलीप दुबे की देखरेख में किया जा रहा है। 86 वर्षीय महंत नृत्य गोपाल दास ने कृष्ण जन्माष्टमी के आयोजन में भाग लेने के लिए 24 अगस्त को अयोध्या से मथुरा की यात्रा की। जन्माष्टमी के बाद, भक्तों से मिलने के उद्देश्य से वे ग्वालियर गए। वहां तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। हालत में सुधार नहीं होने पर उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।
यह भी पढ़ें