रामगोपाल यादव ने कहा कि रविवार को उन्नाव गैंगरेप पीड़िता (Unnao Gangrape Victim) को जिस तरह से मारने का प्रयास किया गया, उससे लोगों में गहरा असंतोष है। उन्होंने कहा कि पीड़िता की कार में ट्रक से टक्कर मारी गई, जिसमें वह और उसका वकील गंभीर रूप से घायल हो गये। पीड़िता के साथ कार में सवार उसके दो परिजनों की इस हादसे में मौत हो गई। सपा सांसद (Ram Gopal Yadav) ने कहा कि हादसे के वक्त पीड़िता के साथ सिक्योरिटी नहीं थी। कार में टक्कर मारने वाले ट्रक की नेम प्लेट पर ग्रीस लगी थी, ताकि नंबर कोई पढ़ न सके। पूरे मामले पर सवाल उठाते रामगोपाल यादव ने कहा कि इससे पहले पीड़िता के पिता की भी पिटाई से मौत हो चुकी है। मुख्यमंत्री आवास के सामने पीड़िता के आत्मदाह की कोशिश के बाद ही पुलिस सक्रिय हुई। सभापति वेंकैया नायडू (Venkaiah Naidu) ने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है। प्रकरण में गृहमंत्री संज्ञान लेंगे।
यह भी पढ़ें
आजम खान के विवादित बयान पर लोकसभा में हंगामा, पीछे बैठे मुस्कराते रहे अखिलेश यादव, फिर दिया बड़ा बयान
प्रियंका गांधी ने पूछे सवालकांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने ट्वीट करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उन्नाव बलात्कार पीड़िता के साथ सड़क दुर्घटना का हादसा चौंकाने वाला है। इस केस में चल रही सीबीआई जांच कहां तक पहुंची? आरोपी विधायक अभी तक भाजपा में क्यों हैं? पीड़िता और गवाहों की सुरक्षा में ढिलाई क्यों? इन सवालों के जवाब बिना क्या भाजपा सरकार से न्याय की कोई उम्मीद की जा सकती है?
अखिलेश ने की सीबीआई जांच की मांग
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने Unnao rape case Victim के साथ हुई सड़क दुर्घटना की सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि पीड़िता को सुरक्षा प्रदान की गई है, लेकिन दुर्घटना के दौरान उनके साथ एक भी सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था। यह एक दुर्घटना थी या फिर पीड़िता के परिवार को खत्म करने की साजिश, इसकी सीबीआई जांच जरूर होनी चाहिए।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने Unnao rape case Victim के साथ हुई सड़क दुर्घटना की सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि पीड़िता को सुरक्षा प्रदान की गई है, लेकिन दुर्घटना के दौरान उनके साथ एक भी सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था। यह एक दुर्घटना थी या फिर पीड़िता के परिवार को खत्म करने की साजिश, इसकी सीबीआई जांच जरूर होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें
मुलायम ने एक बार फिर की अखिलेश की खिलाफत, नरेंद्र मोदी का समर्थन कर सपा में मचाया हड़कंप
हादसे को मायावती ने बताया षड़यंत्रबहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती (Mayawati) उन्नाव रेप पीड़िता के कार की रायबरेली में कल ट्रक से टक्कर प्रथम दृष्टया उसे जान से मारने का षडयंत्र लगता है, जिसमें उसकी चाची व मौसी की मौत हो गई तथा वह स्वयं व उसके वकील गंभीर रूप से घायल हैं। माननीय सुप्रीम कोर्ट को इसका संझान लेकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करनी चाहिए।