लखनऊ

Rakshabandhan Rakhi 2021: रक्षाबंधन पर बन रहा अनोखा संयोग, जानें राखी बांधने का शुभ समय

Rakshabandhan Rakhi 2021 Shubh Sanyog Puja Vidhi- इस बार का रक्षाबंधन (Rakshabandhan 2021) बेहद खास होगा क्योंकि इस वर्ष का रक्षाबंधन श्रावण मास की पूर्णिमा पर घनिष्ठ नक्षत्र में मनाया जाएगा। रक्षाबंधन पर इस साल महासंयोग भी बनने जा रहा है। इस बार राखी का त्योहार अशुभ भद्रा के साये में नहीं मनाया जाएगा।

लखनऊAug 22, 2021 / 01:24 am

Karishma Lalwani

Rakshabandhan Rakhi 2021 Shubh Sanyog Puja Vidhi

लखनऊ. Rakshabandhan Rakhi 2021 Shubh Sanyog Puja Vidhi. इस बार का रक्षाबंधन (Rakshabandhan 2021) बेहद खास होगा क्योंकि इस वर्ष का रक्षाबंधन श्रावण मास की पूर्णिमा पर घनिष्ठ नक्षत्र में मनाया जाएगा। रक्षाबंधन पर इस साल महासंयोग भी बनने जा रहा है। इस बार राखी का त्योहार अशुभ भद्रा के साये में नहीं मनाया जाएगा। राखी के त्योहार पर हर साल भद्रा रहता है। लेकिन इस बार भद्रा नहीं रहने से पूरे दिन राखी बांधी जा सकेगी। इस दौरान कुंभ राशि में गुरु की चाल वक्री रहेगी और इसके अलावा चंद्रमा भी मौजूद रहेगा। गुरु और चंद्रमा की उपस्थिति के चलते रक्षा बंधन पर गजकेसरी योग बनने जा रहा है। इस योग में व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। 21 अगस्त शाम 6:10 बजे से पूर्णिमा तिथि का प्रारंभ हो जाएगा, जो 22 अगस्त को शाम 5:01 बजे तक रहेगी।
पूरे दिन बहनें बांध सकेंगे राखी

इस तिथि पर भद्रा काल और राहुकाल का विशेष ध्यान रखा जाता है। भद्रा काल और राहुकाल में राखी नहीं बांधी जाती, क्योंकि इन काल में शुभ कार्य वर्जित है। इस साल भद्रा का साया राखी पर नहीं है। भद्रा काल 23 अगस्त, 2021 सुबह 05 बजकर 34 मिनट से 06 बजकर 12 मिनट तक होगा। 22 अगस्त दिन रविवार को पूरे दिन बहनें भाइयों की कलाई में राखी बांध सकेंगी।
सवा चार घंटे तक शोभन योग

इस बार राखी के पर्व पर अशुभ माना जाने वाला भद्रा का प्रभाव नहीं पड़ेगा। इसलिए सुबह से श्रेष्ठ मुहूर्त है। खासकर सवा चार घंटे तक विद्यमान रहने वाले शोभन योग के संयोग में राखी बांधना श्रेष्ठ होगा। शोभन योग सुबह 6.15 से 10.35 बजे तक पड़ रहा है। इसके पश्चात शाम 7.45 बजे तक धनिष्ठा नक्षत्र रहेगा।
रक्षाबंधन की तिथि, मुहूर्त और काल

रक्षाबंधन तिथि- रविवार 22 अगस्त
पूर्णिमा तिथि शुरू-21 अगस्त शाम 3 बजकर 45 मिनट से
पूर्णिमा तिथि का समापन-22 अगस्त की शाम 05 बजकर 58 मिनट पर
शुभ मुहूर्त : सुबह 05 बजकर 50 मिनट से शाम 06 बजकर 03 मिनट तक
रक्षाबंधन की समयावधि-कुल 12 घंटे और 11 मिनट
रक्षाबंधन के लिए दोपहर का समय-1 बजकर 44 मिनट से 04 बजकर 23 मिनट तक
अभिजीत मुहूर्त-दोपहर 12 बजकर 04 मिनट से 12 बजकर 58 मिनट तक
अमृत काल : सुबह 09:34 बजे से 11:07 बजे तक
ब्रह्म मुहूर्त : सुबह 04:33 से 05:21 बजे तक
भद्रा काल : 23 अगस्त सुबह 05:34 बजे से 06:12 बजे
ये भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2021: कोरोना काल में रुद्राक्ष, स्वास्तिक राखी की बढ़ी डिमांड, जानें- क्या है स्पेशल राखी ट्रेंड

ये भी पढ़ें: IRCTC ने इस रक्षाबंधन दिया है महिला यात्रियों को 5% कैशबैक का विशेष ऑफर दो तेजस एक्सप्रेस ट्रेन में

Hindi News / Lucknow / Rakshabandhan Rakhi 2021: रक्षाबंधन पर बन रहा अनोखा संयोग, जानें राखी बांधने का शुभ समय

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.