लखनऊ

BJP ने राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम का किया एलान, UP से ये बने प्रत्याशी

Rajya Sabha Election 2024: बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की राज्यसभा की खाली हुई सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है। राज्यसभा की 10 सीटों पर 27 फरवरी को चुनाव होना है।

लखनऊFeb 11, 2024 / 09:23 pm

Aman Pandey

यूपी की राज्यसभा की खाली होने वाली 10 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए 15 फरवरी नामांकन की आखिरी तारीख तय की गई है. जिसमें बीजेपी की सात सीट पर जीत तय मानी जा रही है.
Rajya Sabha Election BJP Candidate: बीजेपी ने यूपी से सात उम्मीदवार घोषित किया है, उनमें आर पीएन सिंह, डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, चौधरी तेजवीर सिंह, साधना सिंह, अमरपाल मौर्य, डॉ संगीता बलवंत और नवीन जैन हैं।
यूपी की जिन 10 सीटों पर राज्यसभा चुनाव होना है, उसमें से 9 सीट अभी बीजेपी के खाते में हैं। तो वहीं एक सीट समाजवादी पार्टी के खाते में हैं। जहां बीजेपी से अशोक वाजपेयी, अनिल जैन, अनिल अग्रवाल, कांता कर्दम, सकलदीप राजभर, जीवीएल नरसिम्हा राव, सुधांश त्रिवेदी, हरनाथ सिंह यादव और विजय पाल तोमर का कार्यकाल खत्म होगा तो वहीं सपा की राज्यसभा सांसद जया बच्चन का कार्यकाल भी अप्रैल में खत्म होगा।
राज्यसभा की इन 10 सीटों पर विधायकों के वोट से प्रत्याशियों की जीत तय होगी। जिसमें बीजेपी की सात सीटों पर जीत पक्की मानी जा रही है। इसके साथी ही एक सीट के लिए बीजेपी को कसमकश करनी पड़ सकती है। जहां सपा दो सीट आसानी से जीत सकती है तो वहीं रालोद के विधायक खेल बिगाड़ सकते हैं। क्योंकि पहले रालोद-सपा का गठबंधन था, लेकिन अब सपा-रालोद की दरार की अटकलें राज्यसभा चुनाव को दिलचस्प बना सकती हैं।

Hindi News / Lucknow / BJP ने राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम का किया एलान, UP से ये बने प्रत्याशी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.