scriptफसलों का बीमा होने से किसानों को मिलेगी राहत: राजनाथ | Rajnath Singh launched crop insurance awareness program at raebareli road | Patrika News
लखनऊ

फसलों का बीमा होने से किसानों को मिलेगी राहत: राजनाथ

गृह मंत्री ने शनिवार सुबह गन्ना अनुसंधान केंद्र रायबरेली रोड पर प्रधानमंत्री फसल बीमा जागरुकता कार्यक्रम का उद्घाटन किया इस दौरान उनके साथ सांसद कौशल किशोर एवं भाजपा के नेता एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

लखनऊApr 02, 2016 / 01:30 pm

Sudhir Kumar

rajnath singh

rajnath singh

लखनऊ. गृहमंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान उनके कई कार्यक्रम हो रहे हैं। गृह मंत्री ने शनिवार सुबह गन्ना अनुसंधान केंद्र रायबरेली रोड पर प्रधानमंत्री फसल बीमा जागरुकता कार्यक्रम का उद्घाटन किया इस दौरान उनके साथ सांसद कौशल किशोर एवं भाजपा के नेता एवं कर्मचारी मौजूद रहे। गृहमंत्री ने इस दौरान वहां मौजूद किसानों को फसल बीमा के बारे में जानकारी दी।

देखें वीडियो-



इसके बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह सिटी बस स्टैण्ड मैदान राम राम बैंक चौराहे पर पार्टी के वरिष्ठ नेता नीरज बोरा के द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर पूर्व सांसद लालजी टण्डन, महापौर डा. दिनेश शर्मा, पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष जयपाल सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल टण्डन, प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह, महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे।

इसके बाद गृहमंत्री दोपहर 12:30 बजे रैनिसंस होटल में गोमतीनगर में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के पुनर्जागरण सम्मेलन को संबोधित करेंगे। शाम चार बजे इंटीग्रल यूनिवर्सिटी कुर्सी रोड पर अल्पसंख्यक समुदाय के कौशल विकाल योजना केंद्र का उद्घाटन और शाम 6 बजे मोती महल वाटिका में आयोजित राम कथा में शामिल होने के बाद 7 बजे फैजाबाद रोड स्थित नीलकंठ लॉन और फिर 8 बजे शास्त्पी पार्क निरालानगर में होली मिलन समारोह में हिस्सा लेंगे।

वीडियो क्रेडिट- रितेश सिंह

Hindi News / Lucknow / फसलों का बीमा होने से किसानों को मिलेगी राहत: राजनाथ

ट्रेंडिंग वीडियो