ये सभी लोग शुक्रवार शाम 5:30 बजे से शनिवार की रात 9:30 बजे तक पुलिस की निगरानी में रहेंगे। भदरी महल के बाहर भारी संख्या में पुलिस का पहरा है। वहीं, पुलिस प्रशासन का कहना है कि जिन लोगों को नंजरबंद किया है। इन लोगों के गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।
यह भी पढ़ें
चंद्रशेखर आजाद ने मायावती को बताया मां, बोले- बच्चा कितना भी बड़ा हो जाए, वह मां-बाप से बड़ा नहीं होता
भदरी किले के बाहर भारी संख्या में तैनात पुलिस बलबता दें कि प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर कुंडा के शेखपुर आशिक गांव में मोहर्रम में बवाल की आशंका के चलते पुलिस फोर्स तैनात कर दी जाती है। यहां पर साल 2013 में विवाद हुआ था। अब ऐसा न हो इसलिए वहां पर पुलिस तैनात की जाती है। इसी को देखते हुए शनिवार को शेखपुर आशिक गांव के पास हनुमान मंदिर में केवल पुरोहित को ही पूजन करने की अनुमति दी गई है। वहां अन्य किसी प्रकार के आयोजन की मनाही है। गांव के आसपास पीएसी के 100 जवान, कुंडा, नवाबगंज, हथिगवां , बाघराय, मानिकपुर, संग्रामगढ़ थाने की पुलिस व कौशाम्बी के पुलिसकर्मियों को बुलाकर तैनात किया गया है।
2013 में हुआ था विवाद
बात 2012 की है, जब शेखपुर गांव में सड़क के किनारे एक बंदर की गोली लगने से मौत हो गई थी। बंदर की हत्या किसने की, इसका खुलासा नहीं हो पाया। इस घटना के बाद वहां पर ग्रामीणों ने हनुमान मंदिर का निर्माण कर दिया और बंदर की पुण्यतिथि मनाने लगे। इसका आयोजन राजा उदय प्रताप सिंह उर्फ बड़े राजा भैया करवाते थे। यह भंडारा मोहर्रम के दिन ही होता है।
बात 2012 की है, जब शेखपुर गांव में सड़क के किनारे एक बंदर की गोली लगने से मौत हो गई थी। बंदर की हत्या किसने की, इसका खुलासा नहीं हो पाया। इस घटना के बाद वहां पर ग्रामीणों ने हनुमान मंदिर का निर्माण कर दिया और बंदर की पुण्यतिथि मनाने लगे। इसका आयोजन राजा उदय प्रताप सिंह उर्फ बड़े राजा भैया करवाते थे। यह भंडारा मोहर्रम के दिन ही होता है।
राजा भइया के पिता हर साल मोहर्रम के दिन शेखपुर में बन्दर की बरसी पर भंडारा करने के लिए अड़ जाते है। पिछले साल वह कुंडा तहसील परिसर में धरने पर बैठ गए थे। 2013 और 2014 में दो साल भंडारा और मोहर्रम का जुलूस साथ निकला। 2015 के मोहर्रम पर मुस्लिम समुदाय ने हनुमान मंदिर पर भंडारे और झंडे का विरोध करते हुए अपनी ताजिया नहीं उठाई और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद मामला पुलिस-प्रशासन तक पहुंच गया। मोहर्रम के दसवीं के अगले दिन तत्कालीन डीएम और एसपी ने मामले को शांत कराके ताजिया को दफन कराया।
हाईकोर्ट तक पहुंचा था मामला
वहीं, 2016 में शेखपुर में तनाव की स्थिति हो गई, क्योंकि जिला प्रशासन ने राजा उदय प्रताप सिंह को भंडारे करने की अनुमति नहीं दी थी। हनुमान मंदिर पर भंडारे को लेकर मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया, लेकिन कोर्ट ने जिला प्रशासन को अपने स्तर से मामले को संभालने के लिए कहा था। इसके बाद से भंडारा बंद हो गया, लेकिन मुहर्रम पर लगने वाली चांदनी यानी गेट और झंडे को लेकर विवाद जारी रहा। यह 2019 में सुलझा। अब शेखपुर में सड़क पर बने गेट को लेकर विवाद की स्थिति बनती है।
वहीं, 2016 में शेखपुर में तनाव की स्थिति हो गई, क्योंकि जिला प्रशासन ने राजा उदय प्रताप सिंह को भंडारे करने की अनुमति नहीं दी थी। हनुमान मंदिर पर भंडारे को लेकर मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया, लेकिन कोर्ट ने जिला प्रशासन को अपने स्तर से मामले को संभालने के लिए कहा था। इसके बाद से भंडारा बंद हो गया, लेकिन मुहर्रम पर लगने वाली चांदनी यानी गेट और झंडे को लेकर विवाद जारी रहा। यह 2019 में सुलझा। अब शेखपुर में सड़क पर बने गेट को लेकर विवाद की स्थिति बनती है।
सुरक्षा की नजर से मोहर्रम पर हर साल राजा उदय प्रताप सिंह को हाउस अरेस्ट कर लिया जाता है। 2016 से लेकर 2023 तक राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह को 6 बार हाउस अरेस्ट किया गया है।