ये भी पढ़ें- रायबरेली जेल कांड के बाद लखनऊ समेत यूपी के कई जेलों के अधिकारियों के हुए तबादले, देखें पूरी लिस्ट यह नेता होंगे शामिल- राजा भैया के करीबी विधायक विनोद सरोज ने रजत समारोह के लिए एक समिति का गठन किया है जो इसकी तैयारियों में जुटा हुआ है। राजा भैया के राजनीति में 25 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित सनसभा में कई नेताओं का जमावड़ा देखने को मिलेगा। इसमें प्रतापगढ़ से सपा सांसद रहे और मौजूदा विधान परिषद सदस्य अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल का भी राजा भैया के साथ रहना तय माना जा रहा है। वहीं कौशांबी से सपा के पूर्व सांसद शैलेंद्र कुमार और इलाकाई राजपूत भी राजा भैया के साथ जा सकते हैं। उधर फैजाबाद के गोसाईंगंज से सपा के पूर्व विधायक अभय सिंह को भी राजा भैया का खासा करीबी नेता माना जाता है। और उनके भी पार्टी में शामिल होने की अटकले तेज हैं।
ये भी पढ़ें- डिंपल यादव की लोकसभा चुनाव में होगी वापसी, अखिलेश यादव ने कर दी ऐसी धमाकेदार घोषणा, प्रसपाईयों-सपाईयों में मची खलबली स्पेशल ट्रेन हुई बुक- लखनऊ रैली के लिए एक स्पेशल ट्रेन, कारें व बसें बुक करवाई गई हैं जो राजा भैया के समर्थकों के मुफ्त में लखनऊ लाएगी व वापस भी ले जाएगी। ट्रेन संख्या 00431 परियावां स्टेशन से 30 तारीख को सुबह साढ़े आठ बजे चलेगी और 11.55 मिनट पर लखनऊ पहुंचेगी। वहीं शाम 7.20 मिनट पर यही ट्रेन समर्थकों को लेकर वापस लौटेगी।
इस रैली में राजा भैया के समर्थक एक खास तरह की डिजाइंड टी-शर्ट पहन कर जनसभा में पहुंचेंगे। मुंबई से राजा भैया की फोटो लगी टी-शर्ट भेजी गई हैं। वहीं उनके समर्थक एक खास टी-शर्ट पहनकर जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे। बताया जा रहा है कि रैली में हजारों समर्थकों के पहुंचने की उम्मीद है।