कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राजधानी के गोमतीनगर में हुए विवेक तिवारी हत्याकांड ने जहां सरकार की ‘एनकाउंटर’ पर सवाल खड़ा किया है, वहीं बेखौफ बदमाशों द्वारा दो सगे भाइयों की पीट-पीट कर की गई हत्या ने साबित कर दिया है कि लखनऊ अब ‘क्राइम कैपिटल’ बनने की राह पर है। राज बब्बर ने कहा कि जब राजधानी का यह हाल है तो सूबे के दूसरे जिलों की स्थिति क्या होगी?
राज्यपाल को लिखे पत्र में राज बब्बर ने कहा कि बड़े ही बोझिल दिल आपका ध्यान उत्तर प्रदेश की दयनीय कानून-व्यवस्ता की ओर आकर्षित करना चाहता हूं। सूबे में क्राइम बढ़ रहे हैं और राज्य सरकार सिर्फ तमाशबीन बनी है। मुख्यमंत्री के अल्टीमेटम के बावजूद आरोपियों अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। राज बब्बर ने कहा कि सूबे की कानून-व्यवस्था सुधारने के लिए अब राज्यपाल सक्रियता दिखाएं, साथ ही सरकार की शिथिलता के कारण जितने भी नागरिकों के जान-माल की क्षति हुई है, उनको मुआवजे दिये जाने के लिए राज्यपाल राज्य को को निर्देशित करें।