लखनऊ

Rainfall Forecast: पश्चिमी विक्षोभ का असर, कालें बादलों ने डाला डेरा, 20 अगस्त तक मूसलाधार बारिश, बिजली- तूफान की चेतावनी

Rainfall Forecast: पूर्वी यूपी में पश्चिमी विक्षोभ ठहर गया है। इसी वजह लगातार 2 दिनों से बारिश देखने को मिल रही है। वहीं, मौसम विभाग ने 20 अगस्त तक मूसलाधार बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है।

लखनऊAug 12, 2023 / 11:36 am

Anand Shukla

यूपी में काले बादलों ने डाला डेरा, भारी बारिश का अलर्ट

Rainfall Forecast: उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में अगस्त की शुरुआत से ही लगातार बारिश हो रही है। इससे तापमान में गिरावट आई है और आम लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में आज यानी 12 अगस्त को भी एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। ये बारिश का सिलसिला 17 अगस्त तक जारी रह सकता है।
समुद्र तल पर मानसून ट्रफ अपनी सामान्य स्थिति के उत्तर में है। सप्ताह के दौरान इसके अपनी सामान्य स्थिति के उत्तर में या हिमालय की तलहटी में होने की संभावना है। भारत के उत्तर पश्चिम क्षेत्र में हल्की से मध्यम छिटपुट से लेकर काफी व्यापक बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

दिल्ली-एनसीआर में काले बादलों ने डाला डेरा, अगले पांच दिनों तक होगी मूसलाधार बारिश, जानें IMD का पूर्वानुमान


मौसम विभाग का ने जारी किया बुलेटिन
आईएमडी ने अपने नवीनतम बुलेटिन में कहा, एक चक्रवाती परिसंचरण निचले क्षोभमंडल स्तर पर उत्तर-पूर्व उत्तर प्रदेश और उससे सटे उत्तर-पश्चिम बिहार पर स्थित है। दूसरी ओर, देश के अधिकांश अन्य क्षेत्रों में आगामी सप्ताह के दौरान वर्षा गतिविधि कम होने का अनुमान है।

राज्य में पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक तापमान कानपुर में 35.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 32.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राज्य में कल में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान नजीबाबाद में 24.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 17 तारीख तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की बौछार देखने को मिलेगी। हालांकि, अब एक या दो जगहों को छोड़ दें तो कहीं भी भारी बारिश की संभावना नहीं जताई गई है।
इन जनपदों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती और कुशीनगर में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है। इसके अलावा महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और लखीमपुर खीरी जिले में भी मेघ गर्जन के साथ बिजली गिर सकती है। वहीं, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और पीलीभीत में मेघ गर्जन, बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।
यह भी पढ़ें

बंगाल की खाड़ी से चला मानसून हुआ उग्र, इन जिलों में टूटकर बरसेंगे बादल, आंधी तूफान का अलर्ट

Hindi News / Lucknow / Rainfall Forecast: पश्चिमी विक्षोभ का असर, कालें बादलों ने डाला डेरा, 20 अगस्त तक मूसलाधार बारिश, बिजली- तूफान की चेतावनी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.