उत्तराखंड में बर्फबारी से सड़कें बंद
उत्तराखंड में सोमवार शाम से मंगलवार तक जमकर बर्फबारी हुई है। सोमवार शाम से हुई बर्फबारी के बाद उत्तरकाशी के हर्षिल, देहरादून के चकराता और चमोली के चोपता और मालरी में सड़कें बंद हो गईं। यहां पर्यटकों के वाहन भी सड़क से बर्फ हटाने के बाद ही निकल पाए। औली में एक बार फिर से बर्फबारी शुरू हो गई है। सोमवार देर रात्रि 7 बजे शुरू हुई बर्फबारी सुबह 4 बजे तक जारी रही। मंगलवार देर शाम तेज बर्फबारी शुरू हो गई थी। वहीं, मंगलवार दोपहर बाद चकराता की ऊंची चोटियों के अलावा लोखंडी, देवबन, खडम्बा, मुंडाली, मोयला टॉप क्षेत्र में भी बर्फबारी हुई है।इधर, पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी और बागेश्वर जिले में भी जमकर बर्फबारी हुई है।
ये भी पढ़ें- Rain alert: आज आठ जिलों में बारिश की चेतावनी, 28 दिसंबर तक बरसते रहेंगे मेघ