यह भी पढ़ें
UP Weather Alert: उत्तर प्रदेश के लिए 3 दिन का मौसम अलर्ट: बारिश, तेज हवा और तूफान की चेतावनी
रविवार को लखनऊ में 17.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। इस बारिश ने शहर के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति पैदा कर दी, जिसमें लोकबंधु अस्पताल के बाहर भी जलभराव की स्थिति गंभीर रही। बारिश के बीच निकलती एम्बुलेंस के दृश्य ने लोगों की परेशानियों को और बढ़ा दिया।बीते दिनों का मिला-जुला मौसम, आज से मूसलाधार बारिश का अनुमान
बीते चार दिनों से राजधानी लखनऊ में धूप और बारिश का मिला-जुला सिलसिला जारी है। शनिवार की रात को बारिश होने के बाद रविवार को भी दिन में कई दौर की तेज बारिश देखी गई। रविवार की सुबह हल्की फुहारों के साथ शुरू हुई, जिसके बाद दोपहर तक तेज धूप ने मौसम में उमस भरी गर्मी बढ़ा दी। अपराह्न करीब दो बजे बादलों ने अपना रौद्र रूप दिखाया और लगभग आधे घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई, जिससे सड़कों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। यह भी पढ़ें