लखनऊ

Rain Alert:मौसम धारण करेगा विकराल रूप, आज नौ जिलों में बारिश की चेतावनी

Rain Alert:बारिश से समूचा राज्य ठिठुर उठा है। इससे गलन काफी बढ़ गई है। इसी बीच आईएमडी ने आज भी राज्य के नौ जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है। साथ ही पहाड़ के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है। आज सुबह से ही राज्य में मौसम विकट बना हुआ है।

लखनऊDec 24, 2024 / 08:59 am

Naveen Bhatt

आईएमडी ने आज नौ जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है

Rain Alert:मौसम आज कड़े तेवर दिखा रहा है। सोमवार को उत्तराखंड के कई इलाकों में बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सीजन का दूसरा हिमपात हुआ। इससे समूचे राज्य में ठंड बढ़ गई है। देर रात भी यहां कई इलाकों में बारिश हुई है। आज सुबह से ही उत्तराखंड में आसमान काले बादलों से ढका हुआ है। ठंड के चलते जन जीवन अस्त-व्यस्त चल रहा है। आईएमडी के मुताबिक आज यानी मंगलवार को भी उत्तराखंड के नौ जिलों में बारिश की संभावना है। आज मौसम विकराल रूप धारण कर सकता है। इससे आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने की भी संभावना है। राज्य में पश्चिमी विक्षोभ असर दिखाने लगा है।

आज इन जिलों में बारिश के आसार

उत्तराखंड के नौ जिलों में आज भी बारिश की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के मुताबिक, आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, देहरादून, चंपावत, नैनीताल और बागेश्वर में हल्की बारिश हो सकती है। बताया कि आज 2800 मीटर की ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं। बारिश से ठंड में बढ़ोत्तरी होगी। बारिश के बाद प्रदेश में शीत लहर चलने की भी संभावना है। ऊंची चोटियां बर्फ से ढक चुकी हैं।
ये भी पढ़ें- दिल्ली की युवती से रेप कर नकाबपोश हो गया गायब, एसआईटी गठित

बर्फबारी से होगा नए साल का आगाज

आईएमडी ने 27 और 28 दिसंबर को पूरे राज्य में बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना जताई है। मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के मुताबिक उत्तराखंड में 27 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इससे 27 और 28 दिसंबर को पूरे राज्य में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर हिमपात की संभावना है। इधर, सोमवार को भी राज्य के कई इलाकों में हिमपात हुआ है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि थर्टी फर्स्ट के दौरान उत्तराखंड में चारों ओर बर्फ से ढके इलाके नजर आ सकते हैं।

Hindi News / Lucknow / Rain Alert:मौसम धारण करेगा विकराल रूप, आज नौ जिलों में बारिश की चेतावनी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.