इन जिलों में बारिश का पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के मुताबिक आज देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में बारिश की संभावना है। इसके अलावा देहरादून, पौड़ी, टिहरी, हरिद्वार, नैनीताल, चम्पावत और यूएस नगर जिले में गरज के साथ आकाशीय बिजली कड़कने की भी संभावना है। लिहाजा मौसम विभाग ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील भी की है। ये भी पढ़ें-
हर्बल फैक्ट्री में नशे के लिए बनाए जा रहे थे दवा-सिरप, छापेमारी में बड़ा खुलासा आपदा प्रबंधन अलर्ट
उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एसीईओ-प्रशासन आनंद स्वरूप ने शनिवार को यूएसडीएमए स्थित कंट्रोल रूम से राज्य के सभी जनपदों के साथ शीत लहर की तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी जिला आपदा प्रबंधन अधिकारियों को बर्फबारी वाले क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने तथा वहां योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बर्फबारी के कारण जिन स्थानों में राशन पहुंचाना मुश्किल हो जाता है, वहां अगले दो से तीन माह का राशन स्टॉक कर लिया जाए। एसीईओ ने रैन बसेरों की समुचित व्यवस्था करने तथा सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर अलाव की व्यवस्था करने को कहा।