लखनऊ

Indian Railways : रेलवे अब वरिष्ठ नागरिकों को ट्रेन टिकट पर नहीं देगा छूट, भौचक्के रह गए सीनियर सिटीजन

Senior Citizens Rail Fare वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक बुरी खबर। रेलवे देश के वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराये में दी जाने वाली छूट बहाल नहीं करने जा रहा है। कोविड-19 शुरू होने से पूर्व वरिष्ठ नागरिकों को यह छूट रेलवे देता था। पर कमाई बढ़ाने के लिए मार्च 2020 से यह छूट बंद कर दी गई थी।

लखनऊMar 19, 2022 / 01:26 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Indian Railways : रेलवे अब वरिष्ठ नागरिकों को ट्रेन टिकट पर नहीं देगा छूट, भौचक्के रह गए सीनियर सिटीजन

रेलवे ने यात्रियों को बड़ा झटका दिया। कोरोना काल में रेलवे ने कई सुविधाओं को बंद कर दिया था। अब जब कोरोनावायरस संक्रमण कुछ धीमा हो गया है तो पुरानी बंद सुविधाओं को बहाल किया जा रहा है। पर वरिष्ठ नागरिकों को किराए में मिलने वाली छूट अभी तक बहाल नहीं किया गया है। जनता परेशान है। उस पर से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में एक सवाल के जवाब में कहाकि, रियायतें देने से रेलवे पर लागत बढ़ जाती है। इसलिए सीनियर सिटीजन सहित सभी श्रेणियों के यात्रियों के लिए रियायतों का दायरा बढ़ाना फिलहाल सही नहीं है। रेल मंत्री के इस जवाब से वरिष्ठ नागरिक भौचक्के रह गए हैं।
रेल मंत्री का इनकार

रेलवे पहले अपने वरिष्ठ नागरिकों को ट्रेन किराए में राहत प्रदान करता था। पर कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से मार्च 2020 से इस छूट को बंद कर दिया गया था। और लगातार जनता की मांग के बावजूद रेलवे ने यह सुविधा बहाल नहीं की। और रेल मंत्री ने भी इस सुविधा को बहाल करने से साफ-साफ इनकार कर दिया है। रेलवे की 2020-21 का राजस्‍व 2019-20 के राजस्‍व के अपेक्षा कम था। रेलवे की घटती कमाई को ध्यान में रखते हुए ये फैसला किया गया है।
यह भी पढ़ें

Indian railways new order for Bedroll : रेलवे का नया आदेश जारी ट्रेनों में 21 मार्च से मिलेंगे बेडरोल और कंबल

रेलवे ने बहाल की कई सुविधाएं

कोरोनाकाल में यात्रियों को दी जाने वाली लगभग 53 में से 15 सेवाओं को छोड़कर सभी को बंद कर दिया था। कोरोनाकाल के बाद रेल यात्रियों की कई सेवाओं को बहाल की गई है। कुछ स्पेशल श्रेणी को किराए पर छूट दोबारा से बहाल कर दी गई है। इनमें 4 क्षेणी के दिव्यांगों, 11 गंभीर बीमारियों से ग्रस्त मरीजों और छात्रों को किराये में छूट मिलने लगी है।
सीनियर सिटीजन को कितनी मिलती थी छूट जानें

रेलवे सीनियर सिटीजन को रेलवे टिकट पर 50 फीसदी तक छूट देता था। 60 से अधिक उम्र के पुरुष और 58 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को रेलवे में सीनियर सिटीजन की केटेगरी में रखा जाता है। राजधानी, शताब्दी, दूरंतो समेत सभी मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में पुरुषों को बेस फेयर में 40 फीसदी और महिलाओं को बेस फेयर में 50 फीसदी की छूट दी जाती थी।
यह भी पढ़ें

Amazing Aadhar card : आधार कार्ड का कमाल जानकार हो जाएंगे हैरान, लापता लड़की का ढूंढा पता

छूट में बस इतना ही होते हैं खर्च

वरिष्ठ नागरिकों को किराए में छूट देने पर सालाना तकरीबन 1,600 करोड़ रुपए की लागत आती है। सभी श्रेणियों में रियायत दिए जाने पर रेलवे की ओर से लगभग 2000 करोड़ रुपए खर्च किए गए।

Hindi News / Lucknow / Indian Railways : रेलवे अब वरिष्ठ नागरिकों को ट्रेन टिकट पर नहीं देगा छूट, भौचक्के रह गए सीनियर सिटीजन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.