लखनऊ

रेलवे ने यूपी-बिहार सहित कई राज्यों की 362 ट्रेनें कैंसिल की, कईयों का बदला रूट

Railway Cancelled Trains सावधान। अगर ट्रेन यात्रा के लिए रेलवे स्टेशन जा रहे हैं तो एक बार अपनी ट्रेन चेक कर लें। कहीं आपकी ट्रेन रद्द तो नहीं हो गई है। यात्रियों को दिक्कत का सामना न करना पड़े रेलवे ने 25 फरवरी 2022 की रद्द ट्रेनों की सूची जारी की है। इनमें अधिकतर ट्रेनें उत्तर प्रदेश और बिहार से होकर जाने वाली हैं।

लखनऊFeb 26, 2022 / 12:16 am

Sanjay Kumar Srivastava

रेलवे ने एक अलर्ट जारी किया है। सावधान। अगर ट्रेन यात्रा के लिए रेलवे स्टेशन जा रहे हैं तो एक बार अपनी ट्रेन चेक कर लें। कहीं आपकी ट्रेन रद्द तो नहीं हो गई है। यात्रियों को दिक्कत का सामना न करना पड़े रेलवे ने 25 फरवरी 2022 की रद्द ट्रेनों की सूची जारी की है। रेलवे ने आज यूपी, बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल से होकर गुजरने वाली करीब 362 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। जबकि 9 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है और 37 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। हर रोज भारतीय रेलवे ये जानकारी शेयर करती है। वजह यह है कि, रोजाना मौसम, डेवलपमेंट वर्क या अन्य किसी कारण से सैकड़ों ट्रेन रद्द करता है।
ऐप से लें रद्द ट्रेन की जानकारी

सफर पूर्व अपनी ट्रेन के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो आप वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes या NTES ऐप की मदद ले सकते हैं। पर आपको ये भी बता दें कि रेलवे लगातार रद्द हुई ट्रेनों की लिस्ट को अपडेट करता रहता है। इस संबंध में लेटेस्‍ट जानकारी वेबसाइट से हासिल कर लें।
यह भी पढ़ें

ट्रेन यात्रियों को नई सुविधा, तेजस एक्सप्रेस अब हफ्ते में 6 दिन चलेगी

इस तरह चेक करें रद्द ट्रेनों की लिस्ट –

रद्द ट्रेनों की लिस्ट चेक करें
enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाकर क्लिक करें.
स्क्रीन के राइट साइड के टॉप पर Exceptional Trains ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करें।
इस जगह आपको कैंसिल (Cancelled Trains), रिशेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट दिखाई देगी.
लिस्ट में आप ट्रेन नंबर और नाम दोनों से ही कैंसिल ट्रेन की लिस्ट नाम चेक कर सकते हैं।
इससे आपको किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें

रेलवे की नई गाइडलाइन जारी अगर नहीं पढ़ा तो होगा भारी नुकसान

Hindi News / Lucknow / रेलवे ने यूपी-बिहार सहित कई राज्यों की 362 ट्रेनें कैंसिल की, कईयों का बदला रूट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.