ट्रेन नंबर 04327 सीतापुर सिटी-कानपुर सेंट्रल 10 दिसंबर से 19 फरवरी, ट्रेन नंबर 04328 कानपुर सेंट्रल-सीतापुर सिटी 11 दिसंबर से 20 फरवरी तक निरस्त रहेंगी। बालामऊ-कानपुर सेंट्रल और 04342 सेंट्रल-बालामऊ पैसेंजर 10 दिसंबर से 19 फरवरी तक निरस्त रहेगी।
Train Cancel: रेलवे ने कोहरे और बालामऊ यार्ड के रीमॉडलिंग कार्य के चलते कानपुर सेंट्रल होकर गुजरने वाली 12 ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है। जिन यात्रियों ने पहले से इन ट्रेनों में टिकट बुक कर रखा है, वे अपनी बुकिंग रद्द कर रिफंड प्राप्त कर सकते हैं।
लखनऊ•Dec 12, 2024 / 10:41 am•
Aman Pandey
train
Hindi News / Lucknow / रेलवे ने 12 ट्रेनों को किया निरस्त, यात्रा से पहले देख लें लिस्ट