scriptयूपी बिहार जाने वाले यात्रियों के लिये पांच नई समर स्पेशल ट्रेनें, गोरखपुर-पुणे का भी एक फेरा बढ़ा | Railway Run 5 More summer special trains to up bihar | Patrika News
लखनऊ

यूपी बिहार जाने वाले यात्रियों के लिये पांच नई समर स्पेशल ट्रेनें, गोरखपुर-पुणे का भी एक फेरा बढ़ा

उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने यूपी बिहार और आसाम जाने वाले यात्रियों के लिये पांच नई समर स्पेशल ट्रेनें (Summer Special Train) चलायी हैं। ये ट्रेनें लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर समेत यूपी के स्टेशनों से होकर गुजरेंगी। पुणे-गोरखपुर-पुणे (Pune Gorakhpur Pune Summer Special Train) का भी एक फेरा बढ़ा दिया गया है।

लखनऊMay 02, 2021 / 11:04 am

रफतउद्दीन फरीद

train

समर स्पेशल ट्रेन

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

लखनऊ. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे लगातार नई स्पेशल ट्रेनें चलाने की कोशिश में जुटा है। इसी कड़ी में उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने दिल्ली से यूपी और आसाम जाने वाले यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए इन प्रदेशों के लिये पांच और नई समर स्पेशल ट्रेनें (Summer Special Train) शुरू की हैं। इन ट्रेनों में सफर के लिये ऑनलाइन और टिकट काउंटर से सीटों की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। भागलपुर, जयनगर, दरभंगा, सहरसा और कामाख्या के लिये शुरू हुई ये ट्रेनें लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय) समेत इन रूटों के कई स्टेशनों से होकर गुजरेगी। इसके अलावा यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पुणे गोरखपुर पुणे समर स्पेशल ट्रेन (Pune Gorakhpur Pune Summer Special Train) भी वाया लखनऊ होते हुए एक फेरा लगाएगी।


01475 पुणे गोरखपुर समर स्पेशल

01475 Pune Gorakhpur Summer Special Train 02 मई, 2021 को पुणे से 21.15 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर 17.10 बजे पहुॅचेगी।


01476गोरखपुर पुणे समर स्पेशल

01475 Gorakhpur Pune Summer Special Train 05 मई 2021 को गोरखपुर से 06.50 बजे प्रस्थान कर पुणे 03.15 बजे पहुंचेगी।


04488 दिल्ली जयनगर समर स्पेशल

04488 Delhi jaynagar Summer Special Train 1 मई को दिल्ली से रात 11 बजे चलेगी। मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, आलमनगर, लखनऊ, बाराबंकी, रुदौली, फ़ैज़ाबाद, अयोध्या, गोशाईंगंज, अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर, वाराणसी, वाराणसी सिटी, औंड़िहार, गाजीपुर सिटी, यूसुफपुर, बलिया, सुरेमनपुर, छपरा, दिघवारा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, सकरी और मधुबनी स्टेशनों पर रुकते हुए तीसरे दिन सुबह 05:15 बजे जयनगर पहुंचेगी।


04490 दिल्ली सहरसा समर स्पेशल

04490 Delhi Saharsa Summer Special Train 2 मई और 5 मई को दिल्ली से रात 11:00 बजे चलेगी। ये गाड़ी मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, कप्तानगंज, बगहा, हरिनगर, नरकटियागंज, बेतिया, सगौली, बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया, मानसी और सिमरी बख्तियारपुर स्टेशनों पर ठहरते हुए तीसरे दिन तड़के 02:50 बजे सहरसा पहुंचेगी।


04492 दिल्ली भागलपुर समर स्पेशल

04492 Delhi Bhagalpur Summer Special Train 3 मई और 06 मई को दिल्ली से रात 11:15 बजे चलेगी। यह ट्रेन रास्ते में कानपुर सेंट्रल, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., पाटलिपुत्र, पटना साहिब, फतुहा, बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा, हाथीदा, लक्खीसराय, किऊल, कजरा, अभयपुर, धरहरा, जमालपुर, बरियारपुर और सुलतानगंज स्टेशनों पर ठहरते हुए अगले दिन रात9:30 बजे भागलपुर पहुंचेगी।


04494 दिल्ली जं.-दरभंगा जं. समर स्पेशल ट्रेन

04494 Delhi Darbhanga Summer Special Train 4 मई को दिल्ली से रात 11:00 बजे छूटेगी। रास्ते में मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, मनकापुर, बभनान, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी, भाटपर रानी, मैरवा, सीवान, छपरा, हाज़ीपुर, मुजफ्फरपुर, ढोली, समस्तीपुर, हैयाघाट एवं लहरिया सराय स्टेशनों पर ठहरते हुए दूसरे दिन रात 11:45 बजे दरभंगा पहुंचेगी।


04496 दिल्ली जं.-कामाख्या समर स्पेशल ट्रेन

04496 Delhi Kamakhya Summer Special Train 7 मई को दिल्ली से रात 11:15 बजे चलेगी। रास्ते में कानपुर सेंट्रल, फतेहपुर, प्रयागराज, पंं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया, मानसी, नवगछिया, कटिहार, बारसोई, किशनगंज, न्यु जलपाईगुड़ी, जलपाईगुड़ी, न्यू कोचबिहार, न्यू अलीपुरद्वार, कोकराझार, न्यू बंगाईगाँव, बरपेटारोड व रंगिया स्टेशनों पर ठहरते हुए तीसरे दिन ‍सुबह 10:40 बजे कामाख्या पहुंचेगी।

Hindi News / Lucknow / यूपी बिहार जाने वाले यात्रियों के लिये पांच नई समर स्पेशल ट्रेनें, गोरखपुर-पुणे का भी एक फेरा बढ़ा

ट्रेंडिंग वीडियो