लखनऊ

Railway News: यात्रियों पर पानी डालकर उठाने के मामले में ठेकेदार पर 10 हजार का जुर्माना

Railway News:   चारबाग रेलवे स्टेशन पर सोते यात्रियों पर पानी डालने की घटना के वायरल वीडियो के बाद रेलवे प्रशासन ने सफाई ठेकेदार पर ₹10,000 का जुर्माना लगाया। प्लेटफॉर्म की सफाई के दौरान हुई इस घटना पर उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने कड़ी कार्रवाई की और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने की चेतावनी दी।

लखनऊJan 03, 2025 / 08:02 am

Ritesh Singh

सोशल मीडिया वीडियो के बाद रेलवे की सख्त कार्रवाई

 Railway News: चारबाग रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर आठ और नौ पर सो रहे यात्रियों को पानी डालकर उठाने के मामले में उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन ने सफाई ठेकेदार पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया है। यह मामला बीते शनिवार का है, जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में सफाईकर्मी प्लेटफॉर्म की धुलाई के दौरान सो रहे यात्रियों पर पानी डालकर उन्हें जगा रहे थे।
यह भी पढ़ें

Charbagh Railway: लखनऊ रेलवे स्टेशन पर सो रहे गरीबों पर ठंडा पानी फेंका: कड़ाके की ठंड में अमानवीय हरकत

वायरल वीडियो और प्रशासन की प्रतिक्रिया

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर तेजी से वायरल हुआ। राजू यादव नामक एक व्यक्ति ने इसे रेल मंत्रालय और डीआरएम सहित कई अधिकारियों को टैग किया। वीडियो में दिखाया गया कि सफाईकर्मी रात में प्लेटफॉर्म धोने के दौरान सो रहे यात्रियों को परेशान कर रहे थे। इस घटना के बाद उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम सचिन्द्र मोहन शर्मा ने इसे गंभीरता से लिया।

ठेकेदार पर जुर्माना, भविष्य के लिए चेतावनी

डीआरएम सचिन्द्र मोहन शर्मा ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि सफाई ठेकेदार को 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने ठेकेदार को सख्त हिदायत दी कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को दोहराया नहीं जाना चाहिए। डीआरएम ने यह भी कहा कि यदि ऐसी शिकायत फिर से मिलती है, तो ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें

Railway MahaKumbh: रेलवे ने महाकुंभ स्नान पर्व के लिए अनारक्षित ट्रेनों की समय सारणी जारी की, देखें लिस्ट 

सफाई व्यवस्था पर रेलवे का दृष्टिकोण

प्रेस वार्ता में डीआरएम ने बताया कि दिन के समय यात्रियों की भीड़ के कारण प्लेटफार्म की सफाई का काम नहीं हो पाता है। इसलिए रात में सफाई का काम किया जाता है। हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट किया कि सफाईकर्मी यात्रियों पर जानबूझकर पानी नहीं डाल रहे थे, बल्कि उन्हें जगा कर सफाई कर रहे थे। डीआरएम ने यात्रियों से रेलवे की सफाई व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की।

यात्रियों की प्रतिक्रिया

घटना के बाद यात्रियों में नाराजगी देखी गई। कई यात्रियों ने रेलवे की सफाई व्यवस्था और ठेकेदारों के रवैये पर सवाल उठाए। उनका कहना था कि रेलवे को सफाई का काम इस तरह से करना चाहिए जिससे किसी को परेशान न होना पड़े।

रेलवे स्टेशन पर सफाई की चुनौतियां

चारबाग रेलवे स्टेशन जैसे व्यस्त स्थान पर सफाई व्यवस्था बनाए रखना एक बड़ी चुनौती है। दिन में यात्रियों की भारी भीड़ के कारण सफाई का काम रात में करना पड़ता है। हालांकि, इस घटना ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि सफाई के दौरान यात्रियों की सुविधा का ध्यान कैसे रखा जाए।
यह भी पढ़ें

Kumbh Mela 2025: कुंभ स्पेशल ट्रेनों की घोषणा, सुरक्षा इंतजाम पुख्ता

प्रशासन की अपील और सुझाव

डीआरएम ने यात्रियों से अपील की है कि वे सफाई व्यवस्था में सहयोग करें और रात में सोने के लिए ऐसी जगह का चयन करें जो सफाई कार्य में बाधा न बने। उन्होंने यह भी कहा कि रेलवे स्टेशन को साफ-सुथरा रखना सभी की जिम्मेदारी है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Lucknow / Railway News: यात्रियों पर पानी डालकर उठाने के मामले में ठेकेदार पर 10 हजार का जुर्माना

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.