लखनऊ

 Railway News: जौनपुर-अयोध्या रेल सेक्शन पर जल्द शुरू होगा तरघना अंडरपास का निर्माण, रेलवे ने दी मंजूरी

Railway News: उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल पर जाफराबाद-अयोध्या कैंट सेक्शन के तरघना क्रॉसिंग पर अंडरपास निर्माण की मंजूरी मिल गई है। राज्य मंत्री गिरीश चन्द्र यादव के पत्राचार के बाद रेलवे ने निर्माण कार्य जल्द शुरू करने का निर्णय लिया है।

लखनऊAug 31, 2024 / 04:31 pm

Ritesh Singh

Railway Construction

Railway News: जौनपुर-अयोध्या रेल सेक्शन के तरघना क्रॉसिंग (लेवल क्रॉसिंग संख्या 44ए) पर अंडरपास निर्माण का कार्य जल्द शुरू होने जा रहा है। उत्तर रेलवे मुख्यालय ने रेल मंत्रालय को इसकी स्वीकृति दे दी है। यह निर्णय उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री गिरीश चन्द्र यादव के पत्राचार के बाद लिया गया।
यह भी पढ़ें

Vande Bharat Express: 1 सितंबर से मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित संचालन शुरू! रेलवे ने जारी किया नोटिफिकेशन 

टेंडर प्रक्रिया पूरी, जल्द होगा कार्य शुरू

रेलवे के अनुसार इस अंडरपास के निर्माण के लिए जीएडी (जनरल अरेंजमेंट ड्रॉइंग) को मंजूरी मिल गई है, और 21 जून, 2024 को इसके टेंडर खोले गए थे। टेंडर प्रक्रिया को अंतिम रूप दिए जाने के बाद, जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। यह अंडरपास आरयूबी/एलएचएस (रेल अंडर ब्रिज/लो हाइट सबवे) के रूप में बनाया जाएगा, जिससे आवागमन और अधिक सुविधाजनक हो जाएगा।

निवासियों को मिलेगा लाभ

अंडरपास के निर्माण से आसपास के क्षेत्र के निवासियों को बहुत लाभ होगा। यह अंडरपास उनके लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा साबित होगा, जिससे आवागमन में आसानी और ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी। स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत किया है और रेलवे के त्वरित कदम की सराहना की है।
यह भी पढ़ें

Railway News: अमृतसर-पटना साहिब स्पेशल ट्रेन का संचालन: यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

रेलवे की पहल से विकास को बढ़ावा

रेलवे का यह कदम क्षेत्रीय विकास को गति देने वाला साबित होगा। अंडरपास के निर्माण से न केवल स्थानीय निवासियों का समय बचेगा, बल्कि सड़क और रेल यातायात के बीच संतुलन भी कायम रहेगा। रेलवे प्रशासन ने विश्वास जताया है कि यह परियोजना समय पर पूरी की जाएगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Lucknow /  Railway News: जौनपुर-अयोध्या रेल सेक्शन पर जल्द शुरू होगा तरघना अंडरपास का निर्माण, रेलवे ने दी मंजूरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.