ये भी पढ़े: बढ़ा खतरा: फरवरी में हो सकता है ओमिक्रांन विस्फोट, तीसरी लहर से बचने के लिए करें ये काम, जानें विशेषज्ञों ने क्या कहा… स्पेशल कैटेगिरी की ट्रेने हुईं सामान्य प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों को कम करने के साथ-साथ रेलवे में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत लागू किए गए प्रतिबंध में भी काफी हद तक राहत दी है। ट्रेनों के संचालन को बढ़ाया गया है। जिन ट्रेनों के संचालन पर रोक लगाई गई थी उन्हें एक बार फिर से शुरू कर दिया गया है। कोरोना महामारी के दौरान तमाम ट्रेनों को स्पेशल कैटेगरी में संचालित किया जा रहा था अब जब कोरोना संक्रमण से काफी हद तक राहत मिल गई है तो फिर स्पेशल कैटेगरी की ट्रेनों को अब सामान्य केटेगरी की ट्रेनों के तौर पर संचालित किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: सपा पर उठ रहीं उंगलियां, क्या चुनाव में खर्च करने के लिए रखें गए थे पैसे, इतना कैश की बुलाने पड़े कंटेनर… वैक्सीनेशन के बाद राहत महसूस कर रहा रेलवे
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि देश में 118.44 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। ऐसे में कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए हम काफी हद तक तैयार है। कोरोना संक्रमण के दौरान स्टेशन पर भीड़ न हो इसको लेकर प्लेटफार्म टिकट की कीमतों को बढ़ाया गया था। अब एक बार फिर से कोरोना संक्रमण से राहत मिली है ऐसे में प्लेटफार्म टिकट की कीमत घटाकर 10 रुपये कर दी गई हैं।