अनारक्षित डिब्बों के लिए रेलवे का ऐलान रेलवे ने अनारक्षित डिब्बों को लेकर ऐलान किया है कि, अब ट्रेनों के अनारक्षित डिब्बों में सफर करने वाले यात्रियों को एडवांस में टिकट लेने की जरूरत नहीं होगी। पहले की तरह ही यात्री अब जनरल डिब्बों में भी अनारक्षित टिकट पर यात्रा कर सकेंगे। कोरोना काल में यह सेवा रद्द कर दी गई थी। पर कोरोना में राहत को देखते हुए इस सेवा को बहाल कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें
रेलवे की नई सुविधा, होली के लिए कई ट्रेनें बहाल, चूके नहीं तुरंत करा लें आरक्षण
अब रिजर्वेशन की जरूरत नहीं पिछले कई महीनों से कोविड-19 से सामान्य डिब्बों के लिए यात्रियों को रिजर्वेशन कराना होता था। पर अब रिजर्वेशन कराने की जरूरत नहीं होगी। पहले जो ट्रेनें एक जोन से दूसरे ज़ोन की तरफ जाती थीं, वो सारी ट्रेनें रिजर्वेशन ओनली ट्रेन्स के तर्ज पर चल रही थीं। लेकिन, अब यात्री सामान्य टिकट लेकर भी सामान्य डिब्बे में सफर कर सकेंगे। यह भी पढ़ें