काम का उद्देश्य और समयावधि
डोमिनगढ़-जगतबेला स्टेशन के बीच हो रहे इस ऑटोमैटिक सिग्नलिंग कार्य और तीसरी लाइन के निर्माण से गोरखपुर-गोंडा रेलखंड की क्षमता बढ़ेगी। इसके तहत 14 से 25 अक्टूबर तक प्री-नॉन इंटरलॉकिंग कार्य और 26 एवं 27 अक्टूबर को नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा। इस दौरान कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।प्रभावित ट्रेनें
गोरखपुर-गोंडा रेलखंड के इस विकास कार्य से प्रभावित ट्रेनों की सूची निम्नलिखित है: लखनऊ-गोरखपुर इंटरसिटी (12531/32): 15 से 23 अक्टूबर और 25 से 27 अक्टूबर तक।लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (12530/29): 15 से 26 अक्टूबर तक।
छपरा-मथा एक्सप्रेस (22531/32): 16 से 25 अक्टूबर तक।
ग्वालियर-बरौनी मेल (11123): 16 से 26 अक्टूबर तक।
बरौनी-ग्वालियर मेल (11124): 17 से 27 अक्टूबर तक।
ग्वालियर-बरौनी स्पेशल ट्रेन (04137): 16, 20, 23 एवं 27 अक्टूबर को।
बरौनी-ग्वालियर स्पेशल ट्रेन (04138): 17, 21, 24 एवं 28 अक्टूबर को।
आनंद विहार-सहरसा स्पेशल ट्रेन (04032): 14 से 27 अक्टूबर तक।
सहरसा-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन (04031): 15 से 28 अक्टूबर तक।
आनंद विहार-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस (14010): 16, 19, 21, 23 एवं 26 अक्टूबर तक।
बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार एक्सप्रेस (14009): 18, 20, 22, 25 एवं 27 अक्टूबर को।
अन्य प्रभावित ट्रेनें
गोरखपुर-दिल्ली स्पेशल (04493/04494): 17 से 27 अक्टूबर तक अलग-अलग तारीखों में।छपरा कचहरी-गोमती नगर एक्सप्रेस (15114/15113): 13 से 27 अक्टूबर तक।
मुजफ्फरपुर-हरिद्वार स्पेशल (04313/04314): 18 से 27 अक्टूबर तक।
आगरा कैण्ट-फारबिसगंज स्पेशल (04195/04196): 18 से 27 अक्टूबर तक।
मऊ-आनंद विहार स्पेशल (05301/05302): 17 से 25 अक्टूबर तक।
गोरखपुर-गोमती नगर एक्सप्रेस (15081/05082): 14 से 27 अक्टूबर तक।
ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस (15069/15070): 14 से 28 अक्टूबर तक।
वैकल्पिक व्यवस्था
कुछ ट्रेनें अपनी सामान्य गंतव्य तक नहीं जाएंगी और इन्हें अन्य स्टेशनों पर ही रोक दिया जाएगा: हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल (02575): 18 और 25 अक्टूबर को गोमती नगर तक।वडोदरा-गोरखपुर स्पेशल (09111/09112): 14 और 21 अक्टूबर को गोमती नगर तक।
दौराई- बढ़नी स्पेशल (09657/09658): 19 और 26 अक्टूबर को गोमती नगर तक।
लखनऊ जंक्शन से कुछ ट्रेनें वाया आलम नगर होकर चलेंगी, जिससे यात्रियों को वैकल्पिक रूट से यात्रा करनी पड़ेगी।