लखनऊ

Update: लखनऊ में हरौनी चौकी प्रभारी रिश्वत लेते गया दबोचा, देखिए कैसे कूदे

लखनऊ हरौनी पुलिस चौकी प्रभारी राहुल त्रिपाठी को एंटी करप्शन टीम ने खाना खाते समय पकड़ा, नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का था मामला।

लखनऊNov 05, 2023 / 08:12 am

Ritesh Singh

पुलिस चौकी में दरोगा ने ली रिश्वत

बंथरा थाने की हरौनी पुलिस चौकी प्रभारी राहुल त्रिपाठी को एंटी करप्शन टीम ने शनिवार को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया। बताते हैं कि चौकी प्रभारी एक मुकदमे से संबंधित व्यक्ति को पुलिस चौकी बुलाकर मामले को रफा दफा करने के लिए उससे रिश्वत ले रहा था। एंटी करप्शन टीम के माध्यम से पीजीआई थाने में दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।
नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का था मामला

चौकी प्रभारी राहुल त्रिपाठी कुछ महीना पहले ही मोहनलालगंज कोतवाली से बंथरा की हरौनी चौकी के प्रभारी बनाए गए थे। भ्रष्टाचार निवारण संगठन के टीम प्रभारी नुरुल हुदा खान के मुताबिक बंथरा इलाके की एक नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में दरोगा राहुल त्रिपाठी जांच अधिकारी हैं। आरोपी ने किशोरी को ले जाकर मोहान रोड, बुद्धेश्वर स्थित एमएफ टावर निवासी विनोद कुमार के यहां रखा था। इस पर दरोगा राहुल त्रिपाठी उसे डरा धमका कर अपने यहां रखने के कारण 20 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे थे।
पुलिस चौकी में दरोगा ने ली रिश्वत

विनोद ने इसकी सूचना भ्रष्टाचार निवारण संगठन को दी। इसके बाद विनोद को 10 हजार रुपये लेकर दरोगा राहुल त्रिपाठी के पास हरौनी चौकी भेजा गया। तभी पुलिस चौकी में जैसे ही दरोगा ने विनोद से रिश्वत ली, वैसे ही भ्रष्टाचार निवारण संगठन की ट्रैप टीम ने दरोगा को दबोच लिया। इसके बाद उसे पीजीआई थाने ले जाया गया। जहां पीजीआई पुलिस के सुपुर्द कर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई आंखों देखी घटना

उधर हरौनी चौकी के आसपास रहने वाले प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो दरोगा राहुल त्रिपाठी खाना खाकर चौकी के अंदर अपने कमरे में आराम कर रहे थे। तभी तीन कारों से पहुंचे करीब एक दर्जन से अधिक लोग अचानक दरोगा के कमरे में घुस गए और उसे जबरन पकड़कर खींचते हुए अपनी गाड़ी के पास लाए। बाद में उसे मारपीट कर गाड़ी में डाल लिया और लेकर चले गए। इस दौरान दरोगा और उन लोगों के बीच हाथापाई भी हुई। जिससे दरोगा की वर्दी में लगा बैच फटकर जमीन पर गिर गया।

Hindi News / Lucknow / Update: लखनऊ में हरौनी चौकी प्रभारी रिश्वत लेते गया दबोचा, देखिए कैसे कूदे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.