scriptमुरादाबाद, उत्तराखंड में युवतियों संग हुई घटनाओं पर राहुल गांधी बोले, दिल दहल गया | Rahul Gandhi said on incidents with girls in Moradabad Uttarakhand was heart trembled | Patrika News
लखनऊ

मुरादाबाद, उत्तराखंड में युवतियों संग हुई घटनाओं पर राहुल गांधी बोले, दिल दहल गया

मुरादाबाद और उत्तराखंड में हुई युवतियों के साथ घटनाओं पर कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी नें चिंता व्यक्त करते हुए कहाकि, इन घटनाओं से दिल दहल गया है और भारत तभी आगे बढ़ेगा, जब देश की महिलाएं सुरक्षित होंगी।
 

लखनऊSep 24, 2022 / 02:58 pm

Sanjay Kumar Srivastava

rahul gandhi

rahul gandhi

मुरादाबाद और उत्तराखंड में हुई युवतियों के साथ घटनाओं पर कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी नें चिंता व्यक्त करते हुए कहाकि, इन घटनाओं से दिल दहल गया है और भारत तभी आगे बढ़ेगा, जब देश की महिलाएं सुरक्षित होंगी। राहुल गांधी ने कहाकि, मुरादाबाद और उत्तराखंड में युवतियों के साथ जो घटनाएं हुई हैं। उसने सबका दिल दहला दिया है। भारत जोड़ो यात्रा में मैं कई प्रतिभाशाली बच्चियों और युवतियों से मिल रहा हूं। उन्हें सुन रहा हूं। एक बात साफ है, हमारा भारत तभी आगे बढ़ेगा, जब देश की महिलाएं सुरक्षित होंगी।
मुरादाबाद मामला

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक वीडियो सामने आया। जिसमें एक युवती बिना कपड़ों के सड़क पर घूमती नजर आईं। उसके फूफा ने 7 सितंबर 2022 को उसके साथ दुष्कर्म का मुकदमा भोजपुर थाने में दर्ज कराया है। तहरीर में कहा गया कि, उसकी भतीजी के साथ गैंगरेप की घटना हुई है। पुलिस ने गैंगरेप के आरोप में 5 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर ली है।
यह भी पढ़े – खुशखबर, कृषि क्षेत्र में मजदूरी की न्यूनतम दर बढ़ी, जानें अब नए रेट क्या हुए

लापता अंकिता भंडारी का शव मिला, चर्चा में है मामला

दरअसल, उत्तराखंड के रिजॉर्ट की रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी हत्याकांड में 3 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। इन पर अंकिता पर गलत काम करने का दबाव बनाने का आरोप है वहीं आज पुलिस को अंकिता का शव भी मिल गया है। पांच दिनों से लापता अंकिता भंडारी की नहर में धकेल कर हत्या की गई। एएसपी कोटद्वार शेखर सुयाल ने शुक्रवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि, पौड़ी गढ़वाल के नांदलस्यूं पट्टी के श्रीकोट निवासी अंकिता भंडारी वनंत्रा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करती थी। वह गत 18 सितंबर को रहस्यमय ढंग से लापता हो गई थी। रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य की ओर से उसकी गुमशुदगी राजस्व पुलिस चौकी में दर्ज कराई गई। मामले पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Hindi News / Lucknow / मुरादाबाद, उत्तराखंड में युवतियों संग हुई घटनाओं पर राहुल गांधी बोले, दिल दहल गया

ट्रेंडिंग वीडियो