अखिलेश ने कहा था- कांग्रेस भी बीजेपी जैसी
अखिलेश यादव ने दो दिन पहले भारत जोड़ो यात्रा में जाने के सवाल पर कहा था कि वो इसमें नहीं जाएंगे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि कांग्रेस भी भारतीय जनता पार्टी की तरह ही है।
कांग्रेस ने यूपी के विपक्ष के नेताओं को भारत जोड़ो यात्रा में आने का न्योता दिया है। इसके जवाब में अखिलेश यादव, मायावती, जयंत चौधरी ने इस यात्रा में शामिल नहीं होने की बात कही है।
UP के जिन 3 जिलों से गुजरेंगे राहुल, उनकी 11 विधानसभा सीटों में से किसी पर नहीं बची थी कांग्रेस की जमानत
यूपी में 3 जनवरी को आएगी भारत जोड़ो यात्राराहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 3 जनवरी को यूपी में एंट्री करने जा रही है। यूपी में राहुल सिर्फ तीन जिलों से गुजरेंगे। यूपी में राहुल का रूट करीब 130 किलोमीटर का है। यूपी में भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत गाजियाबाद के लोनी से होगी। लोनी से यात्रा बागपत में आएगी और फिर शामली जिले के कैराना से गुजरते हुए हरियाणा के लिए चली जाएगी।