लखनऊ

रजाई घोटाला:तत्कालीन जीएम पर लटकी कार्रवाई की तलवार, शासन को भेजी रिपोर्ट

Action against officer in scam:बहुचर्चित रजाई घाटले में दुग्धसंघ के तत्कालीन जीएम पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। एक साल पहले नैनीताल-लालकुआं दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ में बिना टेंडर के लाखों रुपये की पशमीना रजाई खरीद घोटाले का मामला सामने आया था।

लखनऊSep 19, 2024 / 10:06 am

Naveen Bhatt

दुग्धसंघ में रजाई घोटाले की रिपोर्ट शासन को भेज दी है

Action against officer in scam:उत्तराखंड में चर्चित रजाई घोटाले में नैनीताल-लालकुआं दुग्धसंघ के तत्कालीन जीएम निर्भय नारायण सिंह पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। जांच कर रहे दुग्ध संघ अल्मोड़ा के सहायक निदेशक लीलाधर सागर ने डेरी निदेशालय को रिपोर्ट भेज दी है। रिपोर्ट में निर्भय सिंह को घोटाले का दोषी पाया गया है। डेरी निदेशक संजय खेतवाल ने जांच रिपोर्ट की पुष्टि करते हुए यह रिपोर्ट शासन को भेज दी है। दरअसल, निर्भय नारायण सिंह के खिलाफ जनवरी में शिकायत के बाद जांच शुरू की गई थी। उन पर 2023 में दुग्ध संघ में टेंडर वितरण, सूचना प्रकाशन, पशमीना रजाई खरीद और कमेटी के दक्षिण भारत भ्रमण में दुग्ध संघ की कमाई के लाखों रुपये अनावश्यक खर्च कर लाखों के घोटाले का आरोप लगा था।

कुमाऊं कमिश्नर ने कराई थी जांच

रजाई घोटाले की शासन ने कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत से जांच कराई, जिसमें आरोप सही पाए गए। विभागीय जांच सहायक निदेशक सागर को दी गई थी। सागर ने रिपोर्ट तो भेजी, लेकिन जिम्मेदार लोगों के नाम नहीं खोले। शासन ने जांच रिपोर्ट फिर तलब की। निदेशक खेतवाल ने बताया, जांच अधिकारी ने मंगलवार को जांच रिपोर्ट दे दी है।

कई लोगों पर होगी कार्रवाई

निदेशक के मुताबिक आरोपों को सही ठहराते हुए तत्कालीन जीएम निर्भय नारायण को जिम्मेदार माना है। निदेशक ने बताया रिपोर्ट शासन को भेज दी है। बताया कि जांच रिपोर्ट में सिंह के अलावा प्रोक्योरमेंट सेक्शन के भी कुछ लोगों के नाम शामिल हैं। बताया कि आगे की कार्रवाई शासन स्तर से होगी। वहीं दूसरी ओर आरोपी निर्भय सिंह के मुताबिक अभी उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है।

Hindi News / Lucknow / रजाई घोटाला:तत्कालीन जीएम पर लटकी कार्रवाई की तलवार, शासन को भेजी रिपोर्ट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.