लखनऊ

Quick Read: आंत का ऑपरेशन कराने गए युवक की निकाली किडनी

पिछले वर्ष फर्रुखाबाद के निजी अस्पताल में हुए ऑपरेशन में एक व्यक्ति की जान चली गई। आरोप है कि डॉक्टरों ने इलाज के बहाने मृतक की किडनी निकाल ली।

लखनऊApr 21, 2021 / 03:25 pm

Karishma Lalwani

Mucormycosis fungus, Coronavirus survivor, COVID-19 survivor, COVID-19 Survivors In Hindi, new problems, coronavirus,

आंत का ऑपरेशन कराने गए युवक की निकाली किडनी
फर्रुखाबाद. पिछले वर्ष फर्रुखाबाद के निजी अस्पताल में हुए ऑपरेशन में एक व्यक्ति की जान चली गई। आरोप है कि डॉक्टरों ने इलाज के बहाने मृतक की किडनी निकाल ली। इस मामले ने एक बार फिर तूल पकड़ना शुरू कर दिया है। परिवार वालों के मुताबिक, 17 अप्रैल 2020 को दयावंत शर्मा (36) के पेट में दर्द हुआ। उसे इलाज के लिए कानपुर के काकादेव क्षेत्र में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां के डॉक्टरों ने उन्हें साकेत नगर क्षेत्र में स्थित एक अस्पताल में अपनी जिम्मेदारी पर भेज दिया। वहां उसी शाम को मृतक के पेट का ऑपरेशन कर दिया गया। पिता राम आसरे ने कहा कि पहले ऑपरेशन रात करीब आठ बजे से साढ़े नौ बजे तक चला था। बेटे को आईसीयू में रखा गया। सभी भोजन करके ग्राउंड फ्लोर में आ गए, जबकि बेटा तीसरी मंजिल पर आईसीयू में ही था। देर रात करीब ढाई बजे मृतक निर्वस्त्र नीचे आया और कहने लगा डॉक्टरों ने मेरी किडनी निकाल ली है। मुझे भी मार डालेंगे। इसके बाद तड़पते हुए वहीं पर गिरकर मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन पर किडनी निकालने का आरोप लगाते हुए किदवई नगर पुलिस को जानकारी दी। किदवई नगर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
तमंचे से खुद को गोली मारकर खुदकुशी

उन्नाव. उन्नाव जिले में मंगलवार देर रात घर के अंदर एक व्यक्ति ने तमंचे से खुद को गोली मार ली‌। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हड़हा मार्ग के रहने वाले अधेड़ निर्मल यादव ने रात करीब बारह बजे घर में ही 315 बोर के तमंचे से अपनी कनपटी में गोली मार ली। उनकी पत्नी सुधा व छोटा बेटा प्रांजुल उस समय दूसरे कमरे में सो रहे थे। गोली की आवाज सुनकर जब पत्नी सुधा देवी निर्मल के कमरे में पहुंचे तो उनका शव लहूलुहान हालत में पड़ा पाया। पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन दौरान मौके से खोखा व देशी तमंचा बरामद कर शव को कब्जे में ले लिया। पत्नी सुधा से दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि उनके पति काफी दिनों से अवसाद ग्रस्त थे। जिनका इलाज भी कानपुर के एक निजी डॉक्टर के यहां चल रहा था। साथ ही एक सप्ताह से बुखार से पीड़ित थे। घटना के समय उनकी पत्नी सुधा व छोटा बेटा घर पर ही थे।
पत्नी को प्रधानी लड़ा रहे पति ने पुलिस से की मारपीट

सुलतानपुर. यूपी पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में हुए मतदान में पत्नी को प्रधानी लड़ा रहे सफाईकर्मी पति ने समर्थकों के साथ मिलकर तांडव किया। मामला सुलतानपुर के लंभुआ ब्लाक के बरुआ उत्तरी ग्राम सभा का है। जहां सफाईकर्मी भोलानाथ निषाद अपनी पत्नी रीता देवी को प्रधानी का चुनाव लड़ा रहा है। आरोप है कि बूथ कैप्चरिंग की नीयत से आसपास लाव लश्कर लेकर वह बूथ में घुस गया। भोलानाथ और उसके समर्थकों ने वहां मौजूद पुलिस पर लाठी डंडे से हमला कर दिया। इस बीच एक सिपाही को चोट लग गई और उसके सिर से खून बहने लगा। सूचना पाते ही भारी पुलिस फोर्स पहुंची और फोर्स ने हल्का बल प्रयोग किया। एसपी विपिन मिश्रा ने कहा कि आरक्षी संतकुमार वर्मा पर कुछ लोग हमलावर हो गए। हमलावरों में से किसी ने पत्थर चलाया, जिससे आरक्षी संतकुमार को चोटें आई हैं। आरक्षी को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी चांदा भेजा गया।
चुनावी रंजिश में लाठी से पीट कर अधेड़ की हत्या

वाराणसी. वाराणसी के चोलापुर थाना के नकछेदपुर गांव में चुनावी रंजिश को लेकर लाठी-डंडे से हमला कर एक अधेड़ की हत्या कर दी गई। घटना की सूचना पाकर चोलापुर थाने की पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है। इसके साथ ही गांव में तनाव को देखते हुए फोर्स तैनात कर दी गई है।नकछेदपुर गांव निवासी राकेश सिंह (50) देर शाम बाजार से घर जा रहे थे। परिजनों का आरोप है कि गांव में राकेश अपने घर के करीब पहुंचे ही थे कि विरोधी पक्ष के पंचायत चुनाव का एक प्रत्याशी और उसके दो-तीन समर्थकों ने लाठी-डंडे से उन पर अचानक हमला कर दिया। अचानक हमला होने पर राकेश अपना बचाव नही कर सके और उनके सिर पर गहरी चोट लगी। राकेश की चीख सुनकर ग्रामीण मौके की ओर दौड़े तो आरोपी भाग निकले। परिजन राकेश को नजदीक के निजी अस्पताल में ले गए लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान देर रात राकेश की मौत हो गई। उधर, इस संबंध में सीओ पिंडरा अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया कि सूचना के आधार पर आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है। एहतियातन गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है।
वोट नहीं देने पर प्रधान प्रत्याशी ने किया हमला

इटावा. जिले में मतदान के बाद हमले की घटना सामने आई है। इकदिल थाना क्षेत्र के दीनारपुर गांव में पक्ष में मतदान न कराने का आरोप लगाकर निवर्तमान प्रधान और प्रधान प्रत्याशी ने साथियों के साथ बीडीसी सदस्य पद के उम्‍मीदवार के घर पर हमला बोल दिया। घायलों ने फायरिंग की बात कही, लेकिन पुलिस के किसी भी अधिकारी ने फायरिंग की पुष्टि नहीं की है। आरोप है कि बीडीसी सदस्य प्रत्याशी, उसके समर्थकों व परिजनों को लाठी-डंडे से जमकर पीटा गया। पथराव व फायरिंग से गांव में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने घायल दो महिलाओं समेत आठ लोगों को जिला अस्पताल भेज दिया। एक को सैफई रेफर किया गया। इकदिल थाना क्षेत्र की दीनारपुर ग्राम पंचायत से गांव के ओम प्रकाश बीडीसी सदस्य पद के लिए चुनाव में उतरे हैं। ओम प्रकाश ने कहा कि गांव के निवर्तमान प्रधान व प्रधान पद के प्रत्याशी आशू यादव इस बात से नाराज थे।
ग्रामीणों ने अफसरों को बनाया बंधक

ललितपुर. यूपी पंचायत चुनाव को लेकर ललितपुर में देर रात बवाल हो गया। वोटिंग के दौरान यहां कुछ लोगों ने मतपेटियां लूट लीं। इसके बाद उनमें पानी भर दिया, जिस पर काफी बवाल हुआ। सूचना पर पहुंचे अफसरों को भी ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। बवाल को देखते हुए गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। ललितपुर के बानपुर स्थित बिल्ला ग्राम पंचायत में दूसरे चरण की वोटिंग थी। यहां देर रात तक मतदान जारी था। पोलिंग पार्टिंग वोटिंग के बाद मतपेटियां लेकर जा रहे थे। इसी बीच कुछ दबंगों ने पोलिंग पार्टी का रास्ता रोक लिया और मतपेटियां छीनने लगे। मतपेटियां छीनने के बाद दबंगों ने उनमें पानी भर दिया। देखते ही देखते फायरिंग शुरू हो गई। बवाल की सूचना पर आला अफसर भी मौके पर पहुंच गए, यहां आक्रोशित लोगों ने अफसरों को बंधक बना लिया। कुछ ही देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। भारी संख्या में पहुंची पुलिस ने बंधक बने अफसरों को मुक्त कराकर ग्रामीणों को घरों में बंद कर दिया।
ये भी पढ़ें: आरपीएफ की दारोगा ने रेलवे स्टेशन पर ही कराया महिला यात्री का प्रसव

ये भी पढ़ें: Quick Read: घर से बाहर प्रधान पद प्रत्याशी का मर्डर, समर्थकों से हुआ था विवाद

Hindi News / Lucknow / Quick Read: आंत का ऑपरेशन कराने गए युवक की निकाली किडनी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.