उन्नाव. दबंग ने चुनाव लड़ने पर देख लेने की धमकी दी तो किसान ने पैर पीछे खींच लिए। इससे आहत हो उसने फांसी लगाकर जान देने का प्रयास किया। उसे कानपुर स्थित एलएलआर हास्पिटल (हैलट) में भर्ती कराया गया है। वहीं, दूसरी ओर घटना के पीछे पति-पत्नी के बीच विवाद होने की बात भी सामने आई है। माखी थानांतर्गत गांव बेल्सी निवासी कमल (25) खेती करता था। सोमवार को दोपहर बाद वह खेत से गेहूं कटाई करके घर लौटा। कमरा बंद कर पंखे के सहारे फंदे से फांसी लगा ली। आहट सुनकर कमरे में पहुंची पत्नी ने चाकू से आनन-फानन फंदा काटा। उसे उतारकर इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने कानपुर रेफर कर दिया। ग्रामीणों के मुताबिक, वह क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ना चाहता था, लेकिन गांव के ही एक दबंग ने उसे चुनाव लड़ने पर देख लेने की धमकी दी थी। इसपर उसने पर्चा दाखिल नहीं किया और परेशान रहने लगा था।
ट्राली चालक की लाठियों से पीट पीटकर हत्या वाराणसी. मंडुआडीह क्षेत्र के महेशपुर भिटारी रोड पर ट्राली चालक रिंकू शाह (45) की लाठियों से पीट पीटकर हत्या कर दी गयी। सूचना पाकर मौके पर मंडुआडीह पुलिस व डीसीपी अमित कुमार व ए डीसीपी विकास चंद्र त्रिपाठी के साथ फोरेंसिक टीम ने भी पहुचकर जांच पड़ताल किया। घटना स्थल पर पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार भिटारी रोड पर राजकुमार गुप्ता के मकान में मृतक रिंकू शाह (45) वर्ष निवासी बेगूसराय बिहार विगत छह वर्षों से यहां पर रहकर ट्राली चलाता था। मृतक की पत्नी नीतू शाह बच्चों के साथ बेगूसराय बिहार में रहती थी। मृतक रिंकू कुछ दिनों पूर्व ही गांव से अकेले घर आया था और जीवन यापन के लिए ट्रॉली चलाने लगा। शुक्रवार की सुबह मृतक का एक परिचित उसका दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा अपने आप खुल गया। रिंकू खून से लथपथ पड़ा था और उसके समीप ही एक लाठी भी रखी हुई थी।
पेट्रोल से भरे टैंकर में लगी आग वाराणसी. चंदौली-मझवार रेलवे स्टेशन के पास एनएच पर शुक्रवार की दोपहर वाराणसी की ओर से बिहार जा रहे टैंकर में अचानक आग लग गई। चालक टैंकर में ही फंस गया। इससे उसके जिंदा जलने की आशंका जताई गई लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। सड़क पर धू-धूकर जलते टैंकर को देख राहगीर भाग खड़े हुए। दोनों तरफ हाईवे पर वाहनों की कतार लग गई है। फायरब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है। दरअसल, दोपहर में वाराणसी से बिहार की ओर जा रहे ट्रक के केबिन वाले हिस्से में अचानक आग की लपटें उठने लगीं। टैंकर पेट्रोल का था लिहाजा किसी भी समय गंभीर हादसे की आशंका में लोग करीब भी नहीं जा सके। आनन-फानन पुलिस को हादसे की जानकारी दी गई तो मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस टीम रवाना हो गई। आग बुझाने का प्रयास दोपहर में काफी देर तक चला। इस दौरान हादसे की दहशत में पूरे बाजार में भय का माहौल बना रहा।
अस्पताल में तंत्र-मंत्र, संक्रमित महिला को जकड़कर मार डाला कानपुर. कानपुर के हैलट अस्पताल के वार्ड नंबर-3 में भर्ती एक कोरोना संक्रमित महिला की मौत का मामला सामने आया है। दो महिलाओं ने तंत्र-मंत्र के नाम पर मरीज के हाथ को जकड़ लिया। इनमें से एक बेड पर चढ गई और जोर-जोर से तंत्र-मंत्र पढ़कर सीने पर पीटने लगी। जब डॉक्टर पहुंचे तो महिलाएं ड्रामा करने लगी और जोर-जोर से चिल्लाने लगी कि इसे ऊपर ही साया है न कि कोरोना वायरस। ठीक करके मानेंगे। डॉक्टर के मना करने के बाद भी वह नहीं मानीं। जबरदस्ती वार्ड में हंगामा करने लगीं। इस बीच बीमार महिला की सांसें उखड़ने लगीं तो बोर्ड में महिलाओं ने फिर एक बार तंत्र-मंत्र शुरू कर दिया।जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि अचानक दो महिलाओं ने वार्ड में धावा बोल दिया। वार्ड के अंदर जाने से मना किया तो लड़ने को तैयार हो गई। एक महिला ने एक हाथ दूसरी ने दूसरा हाथ जकड़ लिया, महिला तड़पने लगी तो एक महिला बेड पर चढ़ गई और मरीज को जोर से दबा दिया।
शादी वाले घर में बेटे की मौत गोरखपुर. जिले के खजनी क्षेत्र के बरवल माफी गांव में सुमित (24) निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे में सुपरवाइजर था। होली में घर आने पर उसे बुखार हुआ। जांच में टायफाइड निकला। दवा लेने के कुछ दिन बाद वह काम पर लौट गया। वहां उसकी तबीयत और बिगड़ गई। परिजनों ने उसे 13 अप्रैल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। शुरुआत में उसकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव थी। सांस लेने में दिक्कत होने पर सीटी स्कैन से संक्रमण का पता चला तो बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। बीआरडी में बेड न मिलने पर उसे आर्यन हॉस्पिटल में 18 अप्रैल की रात में भर्ती कराया गया तब ऑक्सीजन लेवल 60 तक पहुंच गया था। मंगलवार रात से उसका ऑक्सीजन लेवल 30 तक पहुंच गया। इसके बाद ऑक्सीजन लेवल कुछ बढ़ा तो उम्मीद दिखी लेकिन बुधवार को उसने दम तोड़ दिया। जवान बेटे की मौत के बाद घर में खुशी का माहौल मातम में छा गया। मृतक के माता पिता ने कहा कोरोना ने हमारी खुशियां छीन ली।