वाराणसी. वाराणसी से नई दिल्ली के बीच चलने वाली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदेभारत एक्सप्रेस के रैक के बदले तेजस के रैक लगाकर ट्रेन चलाई जानी है। यह तेजस एक्सप्रेस के रूप में चलेगी। 15 फरवरी से 31 मार्च तक तेजस के रैक से वंदेभारत के परिचालन को लेकर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर इसे सुखद व सुविधाजनक बताया है। रेल मंत्री ने ट्वीट कर कहा है कि ‘नई दिल्ली से वाराणसी जाने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस, 15 फरवरी से 15 मार्च तक तेजस रैक के साथ तेजस एक्सप्रेस के रूप में चलाई जाएगी। इससे नई दिल्ली व वाराणसी के बीच यात्रा करने वालों को परिवहन का सुखद व सुविधाजनक साधन मिलेगा।’ बता दें कि वंदेभारत एक्सप्रेस के लिए जिस टी-18 रैक का इस्तेमाल दो साल से किया जा रहा है। यात्रियों को असुविधा न हो, इसके लिए तेजस रैक के जरिये ही वाराणसी-नई दिल्ली सेवा चालू रखने का निर्णय रेलवे ने लिया है।
पुलिस ने चिता से शव उठवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गोरखपुर. गोरखपुर के कैम्पियरगंज के सोनौरा बुजुर्ग गांव में 80 वर्षीय बुजुर्ग अर्जुन सिंह की मौत को संदिग्ध बताते हुए उसके दरोगा भतीजे ने कैम्पियरगंज पुलिस को सूचना दी। बुजुर्ग की मौत के बाद परिवार की माली हालत खराब देख गांव के लोग चंदा लगाकर अंतिम संस्कार कराने की तैयारी में थे कि ऐन वक्त पर अर्जुन सिंह के एक भतीजा जो कि फैजाबाद में पुलिस विभाग में दरोगा हैं उन्होंने मौत की वजह संदिग्ध बताते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दाह संस्कार रुकवा दिया और चिता से शव उठवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दरोगा के पिता ने तहरीर देकर हत्या की आशंका जताई जिसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुक्रवार को देर शाम वीडियो रिकार्डिंग के साथ पोस्टमार्टम कर विसरा सुरक्षित किया गया। गांववालों ने राप्ती के गायघाट पर अंतिम संस्कार कर दिया।
पुलिस और गोकशी करने वालों के बीच मुठभेड़ बाराबंकी. जहांगीराबाद थाना के अनखा जंगल के पास बेसहारा पशुओं का वध करने जा रहे गोकश ने पीछा कर रही पुलिस टीम पर फायर कर दिया। इसमें एक सिपाही घायल हो गया। पुलिस की जवाबी फायरिंग से एक गोकश भी घायल हुआ है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एसपी यमुना प्रसाद के अनुसार, जहांगीराबाद एसओ दर्शन यादव को शुक्रवार देर रात गोकशी के दो गोकशों के जाने की सूचना मिली। इस पर जहांगीराबाद पुलिस ने क्राइम ब्रांच व आसपास के थानों से संपर्क साधा और अनखा के जंगल में घेराबंदी कर ली। बाइक से भाग रहे बदमाशों ने पीछा कर रही पुलिस टीम पर फायर कर दिया। इससे एक गोली सिपाही दिनेश यादव के हाथ में लग गई। जवाबी फायरिंग में पुलिस ने मेराज को घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपित के पास से बाइक, तमंचा कारतूस और प्रतिबंधित पशुओं के वध के लिए औजार बरामद किए हैं। एएसपी आरएस गौतम ने कहा कि मेराज पर छह गोकशी के मुकदमे दर्ज हैं।
कोहरे से भिड़े पांच वाहन, दो की मौत इटावा. शनिवार सुबह इटावा में कोहरे के कारण रोडवेज बस समेत कई वाहन आपस में टकरा गए, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 12 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे से थोड़ी दूर रमपुरा कौआ के पास सुबह करीब साढ़े आठ बजे दो वाहनों की भिड़ंत हुई, इसके बाद पीछे से आने वाहन टकराते चले गए। इस तरह पांच वाहनों के आपस में टकरा जाने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 12 लोग घायल हो गये। हादसे के बाद वाहनों में सवार यात्रियों के बीच चीख पुकार मच गई और एक्सप्रेस वे पर भी कुछ देर के लिए यातायात ठहर गया। सूचना पर यूपीडा कर्मियों समेत पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। थाना प्रभारी अमरपाल सिंह ने कहा कि कोहरे के कारण हादसा हुआ। क्रेन बुलवाकर वाहनों को हटाया गया।
बेटी के निकाह से एक दिन पहले गैंगस्टर खुर्शीद को सुनाई चार साल की सजा कानपुर. चमनगंज पुलिस ने वर्ष 1992 में इकबाल उर्फ मो. खुर्शीद पर गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। सुनवाई के दौरान आरोपित निजामुद्दीन की मौत हो गई थी, जबकि अन्य चारों आरोपितों पर केस चलता रहा। आठ फरवरी को मामले में चारों आरोपितों को कोर्ट ने दोषी करार देते हुए कस्टडी में लेने के आदेश दिए थे। सजा सुनाने के लिए न्यायालय ने 12 फरवरी की तारीख तय की थी। सजा की बात सुनकर एक आरोपित मो. खुर्शीद उर्फ मामा मौका पाकर फरार हो गया था। दोषी करार दिए जाने के बाद दूसरे दिन कोर्ट में सरेंडर करते समय प्रार्थना पत्र में खुर्शीद की ओर से जानकारी दी गई थी कि न्यायिक हिरासत की जानकारी नहीं थी इसलिए घर चले गए थे। अधिवक्ता इफ्तिखार जमशेद ने कोर्ट को बताया कि 14 फरवरी को खुर्शीद की बेटी का निकाह है। निकाह की तैयारियों को लेकर वह परेशान था। इसी बीच घर से पत्नी की बीमारी की सूचना पर वह घर चला गया।
प्रेम जाल में फंसाकर किया तीन साल तक दुष्कर्म कानपुर. औरैया के याकूबपुर गांव निवासी रोहित गुप्ता सचेंडी स्थित पोस्ट ऑफिस में क्लर्क है। कुछ वर्ष पूर्व किसी काम से डाकघर आई एक युवती से रोहित की जान पहचान हो गई थी। आरोप है कि इसके बाद रोहित ने उसे प्रेम जाल में फंसाकर शादी करने का झांसा दिया और तीन वर्ष से शारीरिक शोषण करता रहा। इस दौरान युवती गर्भवती भी हुई तो रोहित ने उसका गर्भपात करा दिया।शादी के लिए दबाव बनाने पर रोहित ने इंकार कर दिया और युवती व उसके स्वजन के साथ मारपीट की। आठ फरवरी को युवती ने आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसकी जानकारी होते ही वह फरार हो गया। पनकी थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने कहा कि आरोपी रोहित उसे गिरफ्तार करने के बाद जेल भेजा गया है। पीड़िता का मेडिकल कराया गया। कोर्ट में बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कानपुर-दिल्ली हाई पर खड़े हाईड्रा से टकराया ट्रक, छह जख्मी कानपुर. कानपुर में गुजैनी के पास एलीवेटेड हाईवे पर ओवरटेक के चलते तेज रफ्तार ट्राला खड़े हाईड्रा से टकरा गया, जिससे हाईड्रा पर दो मजदूर गिरकर घायल हो गए। उन्हें निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। दरअसल, गुजैनी के पास हाईवे पर फुट ओवर ब्रिज पर रंगरोगन का कार्य चल रहा है। उसके रंगरोगन के लिए दो मजदूर हाईड्रा पर चढ़कर कार्य कर रहे थे। सुबह करीब साढ़े पांच बजे नौबस्ता की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ओवर टेक करने के चक्कर में गिट्टी लदे ट्राला में टक्कर मार दिया। इससे ट्राला अनियंत्रित होकर हाईड्रा से टकरा गया और हादसे में हाईड्रा हटने से दो मजदूर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी दौरान करीब पांच और मीटर पहले तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से एक कार अनियंत्रित हो गई और आगे चल रही दूध की गाड़ी से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में चार लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया।