लखनऊ ( Lucknow ) प्रदेशवासियों के लिए अच्छी खबर है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे ( Purvanchal Expressway ) का कार्य लगभग पूर्ण हाेने वाला है। 22494 करोड़ रुपए लागत से बन रहा यह पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे दस जिलों से होकर गुजरेगा। इस नएक्सप्रेस-वे लखनऊ से गाजीपुर तक वाहन फर्राटा भर सकेंगे। प्रदेश की जनता को राज्य सरकार की यह सबसे बड़ी सौगात होगी। इसके बन जाने के बाद गाजीपुर से प्रदेश की राजधानी लखनऊ की दूरी महज साढ़े तीन घंटे में तय होगी। अभी इस दूरी को तय करने में आठ घंटे से अधिक समय लगता है। इतना ही नहीं इस एक्सप्रेस-वे के बनने के बाद गाजीपुर से दिल्ली का सफर भी महज दस घंटे का रह जाएगा।
यह भी पढ़ें
भारत की धरती पर पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा बर्दाश्त नहीं : केशव प्रसाद मौर्य
नए भारत का नया उत्तर प्रदेश बनाने में जुटी राज्य सरकार ने प्रदेश के विकास को तेज गति प्रदान करने के लिये गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना के लिये 89 फीसदी से अधिक भूमि का क्रय भी कर लिया है। सीएम योगी जीवन और जीविका को सुरक्षित करने के लिये पूरी तनमयता से जुटे हैं। उन्होंने शनिवार को टीम-9 की बैठक में अधिकारियों को प्रदेश की महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं के बचे हुए कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने प्रदेश में चल रहे निर्माण कार्यें की गुणवत्ता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान रखने के लिये अधिकारियों को निर्देश दिये हैं।
यह भी पढ़ें