उसी दिन वापस लौटेंगी बसें रोडवेज बस के अधिकारियों के अनुसार, एक अप्रैल से आजमगढ़ के लिए सुबह 8 बजे साधारण सेवा की पवन एक्सप्रेस, सुबह 9.30 बजे एसी जनरथ की बस रवाना होगी। गाजीपुर के लिए सुबह 8.30 बजे साधारण सेवा की बस रवाना होगी। ये बसें उसी दिन लखनऊ वापस लौट आएंगी।
यह भी पढ़ें
अब लखनऊ-कानपुर नॉन-स्टॉप, लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे का बजट जारी सिर्फ 40 मिनट में पूरा होगा सफर
शीघ्र जारी होगा किराया किराए पर मंथन हो रहा है। सर्वे टीम के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक डीके गर्ग और यातायात अधीक्षक गोपाल दयाल श्रीवास्तव प्वाइंट के हिसाब से किराया तय कर रहे हैं। शीघ्र ही इसका खुलासा हो जाएगा। इन स्थानों पर मिलेंगी बसें पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर अहिमामऊ, चांद सराय, हैदरगढ़ कट, इन्हौना कट, जगदीशपुर कट, सुल्तानपुर/अयोध्या कट, अंबेडकरनगर/सुल्तानपुर कट, अंबेडकरनगर/दोस्तपुर कट, अकबरपुर/शाहगंज कट, अहिरौला/माहुल कट, आजमगढ़/टांडा कट, मुहम्मदाबाद/आजमगढ़ कट, वाराणसी/गोरखपुर कट एवं बलिया/बक्सर कट से सफर की सुविधा मिलेगी।
यह भी पढ़ें