लखनऊ

उत्तर प्रदेश में  अब नहीं हो पाएगी दालों की जमाखोरी, यूपी सरकार की नई नीति

उत्तर प्रदेश में दाल कारोबारियों के लिए योगी सरकार का सख्त आदेश, जो लोग दालों की जमाखोरी करते है उनपर होगी कड़ी कार्यवाही। जल्द दे सारा ब्योरा .

लखनऊOct 07, 2023 / 09:30 am

Ritesh Singh

तुरंत कराएं रजिस्ट्रेशन

उत्तर प्रदेश में दालों की जमाखोरी को रोकने तथा मूल्य वृद्धि को लेकर योगी सरकार ने खाद्य एवं रसद विभाग के आला अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं। कहा गया है। कि केंद्र सरकार की ओर से घोषित संशोधित स्टॉक लिमिट को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए दाल के कारोबारियों का निरीक्षण एवं सत्यापन कराया जाए।
तुरंत कराएं रजिस्ट्रेशन

इसके अलावा जो व्यापारी अभी तक पोर्टल पर रजिस्टर्ड नहीं है, उनका तत्काल रजिस्ट्रेशन कराया जाये। वहीं शासन की ओर से निर्देश दिया गया है कि सभी दाल के कारोबारियों से निर्धारित पोर्टल पर साप्ताहिक स्टॉक की घोषणा कराई जाए।
स्टॉक की घोषणा हर शुक्रवार को करनी होगी

विभाग के अधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि सरकार से मिले निर्देश में प्रदेश में कार्यरत डीलर, इम्पोर्टर, मिलर, स्टॉकिस्ट, ट्रेडर से भारत सरकार के पोर्टल http://fcainfoweb.nic.in/ psp पर रजिस्ट्रेशन कराते हुए उनसे साप्ताहिक (प्रत्येक शुक्रवार) स्टॉक की घोषणा कराने के लिए समय-समय पर डीएम से अनुरोध किया गया है। अद्यतन स्थिति के अनुसार केंद्र सरकार के पोर्टल पर कुल 1,878 दाल के कारोबारी पंजीकृत हैं, जिनके माध्यम से समस्त दालों को मिलाकर 138442 मी0टन स्टॉक की घोषणा की गयी है, जिसमें तूर दाल का स्टॉक 24686 मी0टन, उरद दाल का स्टॉक 16376 मी0टन एवं मसूर दाल का स्टॉक 39150 मी0टन घोषित किया गया है।
उत्तर प्रदेश में हुए रजिस्ट्रेशन

उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर 4, अमरोहा 4, कन्नौज 5, कासगंज 6, श्रावस्ती 6, फर्रुखाबाद 7, इटावा 7, अमेठी 9, मैनपुरी 9 एवं सुल्तानपुर में 9 रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर हुए हैं।

Hindi News / Lucknow / उत्तर प्रदेश में  अब नहीं हो पाएगी दालों की जमाखोरी, यूपी सरकार की नई नीति

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.