150 रुपए रोज से कैसे मिलेंगे 25 लाख – शुरुआती तौर पर रोज 100-150 रुपए के हिसाब से बचत करें – यह बचत 45 की उम्र में आपको अतिरिक्त 25 लाख रुपए का दे सकती है फंड
– 150 रुपए रोज के लिहाज से 4500 रुपए मंथली की होगी बचत – हर महीने 4500 रुपए निवेश करने पर सालाना 54 हजार रुपए का होगा निवेश – 54 हजार रुपए के हिसाब से 20 साल में कुल निवेश 10.80 लाख रुपए की होगी बचत
– इस बचत पर 8 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग के लिहाज से 20 साल में यह आकड़ा होगा 26.68 लाख रुपए – आपको कुल निवेश पर बीस साल में मिलेगा 15.88 लाख रुपए का अतिरिक्त ब्याज
– केवल 100 रुपए से ही खुलवा सकते हैं पीपीएफ अकाउंट, ज्वॉइंट अकाउंट की भी सुविधा – पीपीएप बचत से होने वाली आमदनी टैक्स फ्री, अकाउंट पर तीसरे फाइनेंशियल ईयर से ले सकते हैं लोन
– बैंक, पोस्ट ऑफिस में पीपीएफ अकाउंट खोलने की सुविधा – 15 साल के लिए खोल सकते हैं यह अकाउंट, जिसे आगे 5 साल के लिए बढ़ाने की सुविधा – पीपीएफ में मिनिमम 100 रुपए से खुलवा सकते हैं अकाउंट, एक फाइनेंशियल ईयर में कम से कम 500 रुपए निवेश जरूरी
– एक साल में अकाउंट में अधिकतम 1.5 लाख रुपए कर सकते हैं निवेश – अभी पीपीएफ पर 7.9 फीसदी ब्याज दर, जो सालाना कंपाउंडेड है पब्लिक प्रोविडेंट फंड के नियमों में क्या हुए बदलाव
– PPF अकाउंट में जमा की जाने वाली रकम की सीमा में कोई बदलाव नहीं किया गया – PPF अकाउंट खोलने के लिए मिनिमम अमाउंट में हुए कुछ बदलाव – PPF अकाउंट में जमा की जाने वाली रकम 500 रुपये से कम न हो और यह 50 रुपये के मल्टीपल में हो
– PPF अकाउंट में एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 1.5 लाख रुपये ही होंगे निवेश – PPF अकाउंट खोलने के लिए अब फॉर्म ए की जगह फॉर्म 1 भरना होगा – PPF अकाउंट मैच्योरिटी पीरियड खत्म होने के बाद पांच साल आगे बढ़ाने के लिए फॉर्म 4 जमा करना
होगा, पहले इसके लिए फॉर्मा एच भरना होता था
होगा, पहले इसके लिए फॉर्मा एच भरना होता था
– PPF अकाउंट को मैच्योरिटी के बाद भी बिना किसी डिपॉजिट के जारी रखा जाता है। ग्राहक को एक वित्तीय वर्ष में एक बार निकासी का मौका मिलेगा।
यह भी पढ़ें