रविवार के दिन त्योहार पड़ने से मन में एक मलाल रहता है कि हाथ से एक अच्छी खासी छुट्टी चली गई। आइए जानते हैं कि साल 2025 में ऐसे कितने त्यौहार हैं जो रविवार के दिन पड़ने वाले हैं। साथ ही, यह भी जानते हैं कि साल में कितनी छुट्टियां पड़ने वाली हैं।
2025 में मिलेंगे 24 सार्वजनिक अवकाश
साल 2025 में सार्वजनिक अवकाश कुल 24 होंगे और निर्बंधित 31 हैं। बैंकों की वार्षिक लेखाबंदी 1 अप्रैल को होगी। कार्यकारी आदेशों के तहत 6 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जयंती और 24 नवंबर को गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस की छुट्टियां होंगी।2025 में 4 रविवार बिगाड़ेंगी छुट्टियां
2025 में ऐसे तीन पर्व/त्योहार है, जो रविवार को पड़ रहे हैं, जिसकी वजह से कर्मियों को यह छुट्टियां नहीं मिल पाएंगी। रविवार को गणतंत्र दिवस, रामनवमी और मोहर्रम है। वहीं, सरकारी छुट्टी कैलेंडर में बसंत पंचमी की छुट्टी नहीं है, लेकिन इस दिन कई स्कूलों और कार्यालयों में छुट्टी होती है। 2025 में बसंत पंचमी 2 फरवरी को हो और इस दिन रविवार है। यह भी पढ़ें